क्‍या अनुष्‍का शर्मा के इस पोस्‍ट का मतलब है Missing You विराट कोहली...?
Advertisement
trendingNow1367724

क्‍या अनुष्‍का शर्मा के इस पोस्‍ट का मतलब है Missing You विराट कोहली...?

 विराट कोहली जहां इन दिनों साउथ अफ्रीका में फ्रीडम सीरीज खेल रहे हैं तो वहीं अनुष्‍का शर्मा इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्‍म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं.

क्‍या अनुष्‍का शर्मा के इस पोस्‍ट का मतलब है Missing You विराट कोहली...?

नई दिल्‍ली: पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद यह पहला ही मौका है जब अनुष्‍का शर्मा को अपने पति विराट कोहली से दूर रहना पड़ रहा है. विराट कोहली जहां इन दिनों साउथ अफ्रीका में फ्रीडम सीरीज खेल रहे हैं तो वहीं अनुष्‍का शर्मा इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्‍म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस बीच अनुष्‍का ने एक ऐसा फोटो शेयर कर दिया है, जो विराट कोहली के लिए Missing You जैसे मैसेज से कम नहीं लग रहा है.

  1. अनुष्‍का शर्मा इन दिनों फिल्‍म 'जीरो' की शूटिंग कर रही हैं
  2. शादी के बाद पहली बार विराट से दूर हैं अनुष्‍का
  3. साउथ अफ्रीका में क्रिकेट सीरीज खेल रहे हैं विराट कोहली

दरअसल अनुष्‍का शर्मा ने अपने डॉग के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो पर अनुष्‍का ने कैप्‍शन लिखा, 'सोचिए मैं किसके साथ अपनी छुट्टी का दिन बिता रही हूं...'. यानी अनुष्‍का अपनी छुट्टी का दिन अपने पेट डॉग डूड के साथ बिता रही हैं.

बता दें कि विराट और अनुष्‍का की शादी दिसंबर में इटली में हुई थी. शादी के बाद इन दोनों ने फिनलैंड में अपना हनीमून मनाया और उसके बाद इस जोड़ी ने दिल्‍ली और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्‍शन दिया. मुंबई रिसेप्‍शन के बाद ही अनुष्‍का, विराट के साथ साउथ अफ्रीका चली गईं. लेकिन वहां कुछ दिन विराट के साथ बिताने के बाद वह मुंबई वापिस आ गईं.

 

Guess who chilled with me on my day off

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें कि अनुष्‍का 'जीरो' के अलावा फिल्‍म 'परी' में भी नजर आने वाली हैं. 'परी' अनुष्‍का शर्मा के प्रोडक्‍शन की ही फिल्‍म है. इसके अलावा वह यशराज प्रोडक्‍शन की फिल्‍म 'सुई धागा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में अनुष्‍का के साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news