एसआरके म्यूजिक द्वारा दो दिन पहले ही रिलीज किए गए इस गाने को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. गाने में कलाकारों के साथ ही खेसरी लाल यादव भी थिरकते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फागुल का महीना आने वाला है और चारों तरफ होली के रंगों की रंगत छाने लगी है. ऐसे में भोजपुरी स्टार खेसरी लाल यादव अपनी फिल्मों के बिजी शेड्यूल में से अब फागुन के गीत लेकर आए हैं. भोजपुरी संगीत में फागुन के रंगों का अपना ही अंदाज है और अपने ऐसे ही गाने के साथ वह वापस आ गए हैं. कुछ दिन पहले रिलीज हुआ 'सौतन में दाला तारा' नाम का यह होली का गाना यूट्यूब पर कफी हिट हो गया है. यह यूट्यूब के टॉप ट्रेड में छाया हुआ है.
एसआरके म्यूजिक द्वारा दो दिन पहले ही रिलीज किए गए इस गाने को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. गाने में कलाकारों के साथ ही खेसरी लाल यादव भी थिरकते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें इस नए गाने का यह वीडियो.
बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसरी लाल यादव जल्द ही बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'डमरू' में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. यह फिल्म मिथिला के शिवभक्त विद्वान व कवि विद्यापति और उनके द्वारा शिव को धरती पर ले आने की कहानी से प्रेरित है, जिसे इस फिल्म में आधुनिक तरीके से फिल्माया गया है.