बिग बॉस 11: अर्शी ने जब हितेन के बदन पर ऐसे लगाया मक्खन, देखती रह गईं सनी लियोनी
Advertisement
trendingNow1351948

बिग बॉस 11: अर्शी ने जब हितेन के बदन पर ऐसे लगाया मक्खन, देखती रह गईं सनी लियोनी

सनी लियोनी घरवालों के लिए एक टास्क लेकर आई थीं. 

शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में घर के अंदर सनी लियोनी की एंट्री हुई थी (फोटो- @BiggBoss/Twitter)

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' में शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में घर के अंदर सनी लियोनी की एंट्री हुई. यहां सनी लियोनी घरवालों के लिए एक टास्क लेकर आई थीं. इस टास्क का नाम था 'खाओ और खिलाओ'. इस टास्क में सभी घरवालों को एक दूसरे को कुछ खाने की चीजों को खिलाना भी था और उनके ऊपर लगाना भी था.

  1. 'वीकेंड का वार' में सनी लियोनी की हुई घर में एंट्री.
  2. सनी ने घरवालों को दिया एक जबरदस्त टास्क.
  3. अर्शी ने कहा कि हितेन सबको बटर लगाने का काम करते हैं. 

दरअसल, इस टास्क में घरवालों ने अपने-अपने हिसाब से दूसरे घरवालों में से एक को चुना. इसी दौरान सनी अर्शी को बुलाती हैं और उन्हें मक्खन देती हैं और उनसे पूछती हैं कि घर में ऐसा कौन कंटेस्टेंट है जो सबको बहुत बटर लगाता है. इस पर अर्शी ने हितेन को लेकर बताया कि वह बहुत बटरिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि हितेन दोनों पक्षों से मीठी-मीठी बातें करके उनके साथ बटरिंग करते हैं. 

इसके बाद हितेन अपने सारे कपड़े उतार कर टॉवल पहनकर अर्शी के सामने आ जाते हैं. फिर अर्शी बहुत ही प्यार से उनके पूरी शरीर पर मक्शन लगाने लगती हैं. अर्शी हितेन के शरीर पर इतना प्यार से मक्खन लगा रही थीं कि वहां बगल में खड़ी सनी लियोनी भी उन्हें हंसने लगती है. फिर उसके बाद सभी घरवाले हितेन के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

इसी दौरान शिल्पा ने सपना को कहा कि वह बहुत कम बोलती हैं, जिस पर सपना ने भी जवाब देते हुए कहा कि मुझे जहां जरूरी लगता है मैं वहां बोलती हूं. वहीं हिना खान ने भी विकास पर निशाना साधा और उन्हें मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि अब उन्हें शेल से बाहर आ जाना चाहिए. वहीं विकास ने भी हिना को कहा कि हिना हमेशा बोलती सही हैं लेकिन सही करती नहीं हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news