सभी घरवालों ने स्वीमिंग पूल में पार्टी की. इस दौरान सभी घरवाले मस्ती और डांस करते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद अर्शी खान ने हिना के रंग पर कमेंट किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस' में लगातार हंगामे हो रहे हैं लेकिन इस बार का सीजन हर बार से काफी ज्यादा खराब रहा है. एक ओर सलमान खान के द्वारा वॉर्निंग दिए जाने के बाद भी बंदगी और पुनीष की लगातार कैमरे पर हद पार करने वाली हरकतें तो वहीं दूसरी ओर अब अर्शी खान द्वारा हिना खान के रंग पर बोलना इस शो को और खराब बना रहा है. बता दें, शो की शुरुआत से हिना और अर्शी के बीच लड़ाइयां होती रही हैं और दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग नहीं है.
दरअसल, शुक्रवार को सभी घरवालों ने स्वीमिंग पूल में पार्टी की. इस दौरान सभी घरवाले मस्ती और डांस करते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद अर्शी खान ने हिना के रंग पर कमेंट किया. इस पर आकाश ने अर्शी को कहा कि वह इस तरह की बात न करें लेकिन इस पर अर्शी, आकाश से ही नाराज हो गईं और उन्हें कहने लगीं कि क्या हर चीज की शुरुआत सिर्फ वही कर सकता है. इसके अलावा इस दौरान शिल्पा भी अर्शी का साथ देती नजर आती हैं.
How dare can someone pass such racial comments? Wtf! @ColorsTV @BeingSalmanKhan @RealVinduSingh Arshi and Shilpa are passing comments on @eyehinakhan ‘s skin color! Like seriously? #BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/0rZYulr7Yn
— Anushka Mehra (@anumehraone) November 17, 2017
इस पर हाल ही में हिना खान के कथित ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
All the self proclaimed messiahs who took it to themselves to question Values and Sensibilities of @eyehinakhan where are you now ? Hina is targeted, cornered, bullied, irritated, harassed and now they’ve gone down to skin colour! @ColorsTV @BiggBoss Good Content Right ?
— ROCKY (@JJROCKXX) November 17, 2017
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'खुद को मसीहा कहने वाले हिना खान की वेल्यूज और सेंसिविटी पर सवाल उठाते हैं और अब आप खुद कहां हैं? हिना को टारगेट बनाया जा रहा है, उन्हें एक तरफ किया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और अब आप इतनी गिर गए हैं कि उनके कलर पर बोल रहे हैं?'