यहां सलमान खान के साथ दीपिका ने कुछ बातें की और काफी मस्ती की. इस दौरान सलमान ने उन्हें तीन ऑप्शन देते हुए पूछा वह किससे शादी करेंगी
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 11', अपने पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी चर्चाओं में बना हुआ है. रविवार को आए वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों से मिलने पहुंची पद्मावती दीपिका पादुकोण. यहां उन्होंने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया. इस टास्क में घर में मौजूद लड़कों को हीलियम के गुब्बारे को इनहेल करने के बाद या तो कोई गाना गाना था या फिर किसी फिल्म का डायलॉग बोलना था. इस टास्क में घरवालों ने काफी मस्ती की.
इसके बाद दीपिका बिग बॉस के सेट पर सलमान खान से मिली. यहां सलमान खान के साथ दीपिका ने कुछ बातें की और काफी मस्ती की. इस दौरान सलमान ने उन्हें तीन ऑप्शन देते हुए पूछा वह किससे शादी करेंगी, किसे डेट करेंगी और किसे किल करेंगी. इस पर उन्होंने कहा वह संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी. रणवीर सिंह को डेट करेंगी और शाहिद शादीशुदा हैं इस वजह से उन्हें किल करेंगी. इसके बाद दोनों ने डांस भी किया.
इसके अलावा हर रविवार को घर के किन्ही दो सदस्यों को सुल्तानी अखाड़े में जाने का मौका मिलता है और इस बार शिल्पा शिंदे और हिना खान सुल्तानी अखाड़े में आपस में भिड़ी. यहां शिल्पा ने हिना को हराते हुए इस टास्क को जीता. वहीं शनिवार को सलमान खान के समझाने के बाद कल के एपिसोड में आकाश अपनी गल्ती मानते हुए नजर आए और उन्होंने शिल्पा से माफी मांगी. उन्होंने शिल्पा को सॉरी कहा.
इसके अलावा कल के एपिसोड का सबसे अहम हिस्सा एलिमिनेशन. कल घर से बेनाफ्शा बेघर हो गईं और हिना और सपना अपने फैन्स और सपोर्टर्स की वजह से घर से बेघर होने से बच गए. हालांकि, अब घर का एक और सदस्य जा चुका है और यह देखना दिलचस्प होगा कि बेनाफ्शा के जाने के बाद अब प्रियांक खुद को कैसे संभालते हैं और इस हफ्ते घर में और क्या-क्या नए हंगामे होते हैं.