'बिग बॉस 11', नवंबर 19, फुल एपिसोड: बेघर हुईं बेनाफ्शा, दीपिका के साथ घरवालों ने की मस्ती
Advertisement
trendingNow1352053

'बिग बॉस 11', नवंबर 19, फुल एपिसोड: बेघर हुईं बेनाफ्शा, दीपिका के साथ घरवालों ने की मस्ती

यहां सलमान खान के साथ दीपिका ने कुछ बातें की और काफी मस्ती की. इस दौरान सलमान ने उन्हें तीन ऑप्शन देते हुए पूछा वह किससे शादी करेंगी

रविवार को बिग बॉस के घर में दीपिका की हुई थी एंट्री. (फोटो- बिग बॉस/ ट्विटर)

नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 11', अपने पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी चर्चाओं में बना हुआ है. रविवार को आए वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों से मिलने पहुंची पद्मावती दीपिका पादुकोण. यहां उन्होंने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया. इस टास्क में घर में मौजूद लड़कों को हीलियम के गुब्बारे को इनहेल करने के बाद या तो कोई गाना गाना था या फिर किसी फिल्म का डायलॉग बोलना था. इस टास्क में घरवालों ने काफी मस्ती की. 

  1. बिग बॉस के घर में दीपिका ने दिया घरवालों को टास्क.
  2. आकाश ने मांगी शिल्पा शिंदे से माफी.
  3. घर से बेघर हुईं बेनाफ्शा सूनावाला.

इसके बाद दीपिका बिग बॉस के सेट पर सलमान खान से मिली. यहां सलमान खान के साथ दीपिका ने कुछ बातें की और काफी मस्ती की. इस दौरान सलमान ने उन्हें तीन ऑप्शन देते हुए पूछा वह किससे शादी करेंगी, किसे डेट करेंगी और किसे किल करेंगी. इस पर उन्होंने कहा वह संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी. रणवीर सिंह को डेट करेंगी और शाहिद शादीशुदा हैं इस वजह से उन्हें किल करेंगी. इसके बाद दोनों ने डांस भी किया. 

fallback
Caption

इसके अलावा हर रविवार को घर के किन्ही दो सदस्यों को सुल्तानी अखाड़े में जाने का मौका मिलता है और इस बार शिल्पा शिंदे और हिना खान सुल्तानी अखाड़े में आपस में भिड़ी. यहां शिल्पा ने हिना को हराते हुए इस टास्क को जीता. वहीं शनिवार को सलमान खान के समझाने के बाद कल के एपिसोड में आकाश अपनी गल्ती मानते हुए नजर आए और उन्होंने शिल्पा से माफी मांगी. उन्होंने शिल्पा को सॉरी कहा. 

fallback
Caption

इसके अलावा कल के एपिसोड का सबसे अहम हिस्सा एलिमिनेशन. कल घर से बेनाफ्शा बेघर हो गईं और हिना और सपना अपने फैन्स और सपोर्टर्स की वजह से घर से बेघर होने से बच गए. हालांकि, अब घर का एक और सदस्य जा चुका है और यह देखना दिलचस्प होगा कि बेनाफ्शा के जाने के बाद अब प्रियांक खुद को कैसे संभालते हैं और इस हफ्ते घर में और क्या-क्या नए हंगामे होते हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news