प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे और अर्शी के शरीर को लेकर काफी भद्दी टिप्पाणियां की हैं. प्रियांक ने कहा, 'सांड जैसी बॉडी हैं इनकी, इतना वजन बढ़ा लिया है. यह भाग भी नहीं सकतीं. इस घर में खा खा कर 70-80 किलो की हो गई हैं.'
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में गुरुवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है कि घर में कई हदें पार हुईं. प्रियांक शर्मा ने शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को लेकर इस तरह की बात की हैं कि सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. शिल्पा और अर्शी को प्रियांक ने बॉडी शेम किया है. सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बिग बॉस की पूर्व कंटस्टेंट डॉली बिंद्रा भी प्रियांक की इस हरकत पर भड़क गई हैं. डॉली बिंद्रा ने ट्वीट किया है, 'ये जो लड़कियों को मोटा कहना और बॉडी शेम की बातें हो रही हैं, ये बातें बाहर होती तो महिला के सम्मान को भंग करने के मामले में प्रियांक जेल में जाता.' दरअसल लग्जरी बजट के टास्क के लिए जमकर सपना चौधरी और बंदगी कालरा के बीच हुई बहस इस कदर बढ़ी कि बिग बॉस ने दोनों जजों को ही असफल घोषित कर दिया और इसके बाद घर में कप्तानी के टास्क की शुरुआत हुई. लेकिन इस सब के बीच गुस्से अचानक न जाने किस बात से बौखलाए प्रियांक शर्मा ने अर्शी और शिल्पा शिंदे के लिए बेहद गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'ड्रम' कह डाला.
घर में अब साफ दो गुट बन चुके हैं. एक तरफ हिना खान के साथ प्रियांक शर्मा, लव और सपना चौधरी हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शिंदे, अर्शी, पुनीष, आकाश, बंदगी, विकास और हितेन हैं. प्रियांक शर्मा ‘स्पिल्ट्सविला’ के विजेता रहे हैं लेकिन घर में आकर शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के साथ जिस बद्तमीजी से वह बात कर रहे हैं उसके लिए ट्विटर पर कई फैन्स नाराज हैं. दरअसल प्रियांक गुरुवार के एपिसोड में अर्शी और शिल्पा को मोटा और ड्रम कहते हुए नजर आए. प्रियांक ने जब शिल्पा और अर्शी को ड्रम बुलाया तब लव ने उन्हें ऐसा ना बोलने की हिदायत दी. प्रियांक ने कहा, 'सांड जैसी बॉडी हैं इनकी, इतना वजन बढ़ा लिया है. यह भाग भी नहीं सकतीं. इस घर में खा खा कर 70-80 किलो की हो गई हैं.' प्रियांक इससे पहले भी अर्शी और शिल्पा के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं.
आप भी देखिए, सोशल मीडिया पर कैसे गुस्सा दिखा रहे हैं लोग.
Yeh Jo girls ko fat aur body shame ki baatein ho raihi hain yeh Bahar hoti toh outraged of modesty mein priyank would have been arrested #bb11
— Dolly Bindra (@DollyBindra) November 24, 2017
प्रियांक की इस हरकत के बाद उनके कई फैन्स भी उनके विरोध में सामने आ गए हैं. कुछ फैन्स ने पूछा है कि क्या इसके बाद प्रियांक को कभी भी फीमेल फैन्स मिलेंगी.
What is wrong with #PriyankSharma ? Is he out of his mind or does he have one? Regret supporting him. #BiggBoss11
— Mallika Mylavarapu (@iam_mallika) November 24, 2017
now i want to ask #grtfansof #PriyankSharma have u seen yesterday's episode how he body shames #ArshiKhan #ShilpaShinde #BiggBoss11
— SYED TASFIA ALI (@Syedtasfiaali) November 24, 2017
Hi ben! I m glad that you understand who are good or who are bad.. But @BenafshaSoona Do you not think it was wrong on the part of #PriyankSharma To bodyshaming senior actress like #ShilpaShinde by saying saand and 80kg weight And cant run. #BB11 #BiggBoss11 @ColorsTV
— Bunny Dhillon (@BanvinderSingh) November 24, 2017
Body shaming people by using words like "SAAND", "70 kgs can't even run " . And shedding crocodile tears while you lie about not discussing #ArshiKhan and her lingerie with the guys . #PriyankSharma , #eyehinakhan SHAME ON YOU TWO ! . You disgust everyone. #BiggBoss11
— Dr.Leena Biswas (@LeenaBiswas) November 24, 2017
If #PriyankSharma Has even one female fan after watching all this. Shame on your womanhood. He needs to be collectively boycotted by all the time women across this country. Bahar feko ise. #WomanPower #BiggBoss11 #BB11
— Miss. Magic (@sonalsingh7777) November 23, 2017
#BB11 thot really hard but hv 2 write dis #PriyankSharma hv no words 4 u..commentin on women ,body shaming dem 4 der weight .his exact words “saand jaisi body “.. now I Wana see how all u girls react 2 dis,specially dose who support his group ..#respectwomen#stopbodyshaming
— Sayantani Manisha (@sayantani0609) November 23, 2017
प्रियांक पहले भी अर्शी खान के पास्ट का जिक्र घर में कर के फैन्स और सलमान खान से खूब लताड़ सुन चुके हैं. लगता है इस शनिवार को भी प्रियांक शर्मा को सलमान खान से अच्छी खासी क्लास लेनी पड़ेगी.