शिल्‍पा और अर्शी को प्रियांक ने किया Body Shame तो भड़की Bigg Boss की Ex कंटस्‍टंट डॉली बिंद्रा
Advertisement
trendingNow1353026

शिल्‍पा और अर्शी को प्रियांक ने किया Body Shame तो भड़की Bigg Boss की Ex कंटस्‍टंट डॉली बिंद्रा

प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस के घर में शिल्‍पा शिंदे और अर्शी के शरीर को लेकर काफी भद्दी टिप्‍पाणियां की हैं. प्रियांक  ने कहा, 'सांड जैसी बॉडी हैं इनकी, इतना वजन बढ़ा लिया है. यह भाग भी नहीं सकतीं. इस घर में खा खा कर 70-80 किलो की हो गई हैं.'

प्रियांक और शिल्‍पा इस हफ्ते नोमिनेटेड हैं. ( @BiggBoss\Twiter)

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में गुरुवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है क‍ि घर में कई हदें पार हुईं. प्रियांक शर्मा ने शिल्‍पा शिंदे और अर्शी खान को लेकर इस तरह की बात की हैं कि सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपना गुस्‍सा निकाल रहे हैं. शिल्‍पा और अर्शी को प्रियांक ने बॉडी शेम किया है. सिर्फ फैन्‍स ही नहीं बल्कि बिग बॉस की पूर्व कंटस्‍टेंट डॉली बिंद्रा भी प्रियांक की इस हरकत पर भड़क गई हैं. डॉली बिंद्रा ने ट्वीट किया है, 'ये जो लड़कियों को मोटा कहना और बॉडी शेम की बातें हो रही हैं, ये बातें बाहर होती तो महिला के सम्‍मान को भंग करने के मामले में प्रियांक जेल में जाता.' दरअसल लग्‍जरी बजट के टास्‍क के लिए जमकर सपना चौधरी और बंदगी कालरा के बीच हुई बहस इस कदर बढ़ी कि बिग बॉस ने दोनों जजों को ही असफल घोषित कर दिया और इसके बाद घर में कप्‍तानी के टास्‍क की शुरुआत हुई. लेकिन इस सब के बीच गुस्‍से अचानक न जाने किस बात से बौखलाए प्रियांक शर्मा ने अर्शी और शिल्‍पा शिंदे के लिए बेहद गलत शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए उन्‍हें 'ड्रम' कह डाला. 

  1. प्रियांक शर्मा ने घर में शिल्‍पा शिंदे और अर्शी खान को किया बॉडी शेम
  2. घर के बाहर लोगों ने प्रियांक की हरकत पर जताया गुस्‍सा
  3. बिग बॉस की एक्‍स कंटस्‍टेंट डॉली बिंद्रा ने भी किया ट्वीट

घर में अब साफ दो गुट बन चुके हैं. एक तरफ हिना खान के साथ प्रियांक शर्मा, लव और सपना चौधरी हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिल्‍पा शिंदे, अर्शी, पुनीष, आकाश, बंदगी, विकास और हितेन हैं. प्रियांक शर्मा ‘स्पिल्ट्सविला’ के विजेता रहे हैं लेकिन घर में आकर शिल्‍पा शिंदे और अर्शी खान के साथ जिस बद्तमीजी से वह बात कर रहे हैं उसके लिए ट्विटर पर कई फैन्‍स नाराज हैं. दरअसल प्रियांक गुरुवार के एपिसोड में अर्शी और शिल्‍पा को मोटा और ड्रम कहते हुए नजर आए. प्रियांक ने जब शिल्पा और अर्शी को ड्रम बुलाया तब लव ने उन्हें ऐसा ना बोलने की हिदायत दी. प्रियांक  ने कहा, 'सांड जैसी बॉडी हैं इनकी, इतना वजन बढ़ा लिया है. यह भाग भी नहीं सकतीं. इस घर में खा खा कर 70-80 किलो की हो गई हैं.' प्रियांक इससे पहले भी अर्शी और शिल्‍पा के साथ गलत शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर चुके हैं. 

आप भी देखिए, सोशल मीडिया पर कैसे गुस्‍सा दिखा रहे हैं लोग. 

 

प्रियांक की इस  हरकत के बाद उनके कई फैन्‍स भी उनके व‍िरोध में सामने आ गए हैं. कुछ फैन्‍स ने पूछा है क‍ि क्‍या इसके बाद प्र‍ियांक को कभी भी फीमेल फैन्‍स म‍िलेंगी. 

 

 

 

 

 

 

प्रियांक पहले भी अर्शी खान के पास्ट का जिक्र घर में कर के फैन्‍स और सलमान खान से खूब लताड़ सुन चुके हैं. लगता है इस शनिवार को भी प्रियांक शर्मा को सलमान खान से अच्‍छी खासी क्‍लास लेनी पड़ेगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news