इस मामले पर बोलते हुए केसर मथारू ने कहा, 'हमें बताया गया था कि वह इस घर में 'गुरू-शिष्य' की जोड़ी बनकर जा रहे हैं. उसने मुझे इस सब के बारे में कुछ नहीं बताया था.'
Trending Photos
नई दिल्ली: भजन सम्राट अनूप जलोट जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, सुर्खियों में छाए हुए हैं. 65 साल के अनूप इस शो में 28 साल की अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पहुंचे हैं. पहले दिन से ही यह जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. अब ऐसे में जसलीन के पिता ने इस रिश्ते पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कुछ समय पहले जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा था कि उन्हें भी यह सब पता नहीं था और वह यह सब सुनकर आश्चर्य में हैं. लेकिन अब जसलीन के पिता का कहना है कि वह इस रिश्ते को कभी भी अपनी मंजूरी नहीं देंगे.
एक निजी चैनल से बात करते हुए केसर मथारू ने कहा, 'मैं इस रिश्ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा. मेरा आशिर्वाद उन्हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा.' केसर मथारू ने बताया कि कैसे उन्होंने ही अनूप जलोटा से अपनी बेटी को 3-4 साल पहले मिलवाया था, ताकि वह अपनी गायकी को और भी निखार सके. परिवार को कभी भनक भी नहीं लगी कि इन दोनों में क्या पक रहा है.'
इस मामले पर बोलते हुए केसर मथारू ने कहा, 'हमें बताया गया था कि वह इस घर में 'गुरू-शिष्य' की जोड़ी बनकर जा रहे हैं. उसने मुझे इस सब के बारे में कुछ नहीं बताया था. जब इस शो पर उन दोनों ने इस बात का खुलासा किया तो हमारे पूरे घर को विश्वास ही नहीं हुआ. हम सब बहुत नाराज हैं.'
बता दें कि जसलीन और अनूप जलोटा ने अपने रिश्ते के बारे में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से बात करते हुए बताया. यहां तक की बिग बॉस के पहले टास्क में भी इस जोड़ी का रिश्ता सभी के सवालों के निशाने पर रहा.