अनूप जलोटा से बेटी के रिश्‍तों पर बोले जसलीन के पिता, 'अगर यह सच है तो कोई रिश्‍ता नहीं'
Advertisement
trendingNow1448924

अनूप जलोटा से बेटी के रिश्‍तों पर बोले जसलीन के पिता, 'अगर यह सच है तो कोई रिश्‍ता नहीं'

इस मामले पर बोलते हुए केसर मथारू ने कहा, 'हमें बताया गया था कि वह इस घर में 'गुरू-शिष्‍य' की जोड़ी बनकर जा रहे हैं. उसने मुझे इस सब के बारे में कुछ नहीं बताया था.'

अनूप जलोटा से बेटी के रिश्‍तों पर बोले जसलीन के पिता, 'अगर यह सच है तो कोई रिश्‍ता नहीं'

नई दिल्‍ली: भजन सम्राट अनूप जलोट जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, सुर्खियों में छाए हुए हैं. 65 साल के अनूप इस शो में 28 साल की अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पहुंचे हैं. पहले दिन से ही यह जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. अब ऐसे में जसलीन के पिता ने इस रिश्‍ते पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कुछ समय पहले जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा था कि उन्‍हें भी यह सब पता नहीं था और वह यह सब सुनकर आश्‍चर्य में हैं. लेकिन अब जसलीन के पिता का कहना है कि वह इस रिश्‍ते को कभी भी अपनी मंजूरी नहीं देंगे.

एक निजी चैनल से बात करते हुए केसर मथारू ने कहा, 'मैं इस रिश्‍ते को कभी अपनी मंजूरी नहीं दूंगा. मेरा आशिर्वाद उन्‍हें कभी नहीं मिलेगा और मैं इस सब से अपनी दूरी बना लूंगा.' केसर मथारू ने बताया कि कैसे उन्‍होंने ही अनूप जलोटा से अपनी बेटी को 3-4 साल पहले मिलवाया था, ताकि वह अपनी गायकी को और भी निखार सके. परिवार को कभी भनक भी नहीं लगी कि इन दोनों में क्‍या पक रहा है.'

fallback

इस मामले पर बोलते हुए केसर मथारू ने कहा, 'हमें बताया गया था कि वह इस घर में 'गुरू-शिष्‍य' की जोड़ी बनकर जा रहे हैं. उसने मुझे इस सब के बारे में कुछ नहीं बताया था. जब इस शो पर उन दोनों ने इस बात का खुलासा किया तो हमारे पूरे घर को विश्‍वास ही नहीं हुआ. हम सब बहुत नाराज हैं.'

fallback

बता दें कि जसलीन और अनूप जलोटा ने अपने रिश्‍ते के बारे में बिग बॉस के होस्‍ट सलमान खान से बात करते हुए बताया. यहां तक की बिग बॉस के पहले टास्‍क में भी इस जोड़ी का रिश्‍ता सभी के सवालों के निशाने पर रहा.

पढ़ें बिग बॉस से जुड़ी कुछ और खबरें

Trending news