अपना छोटा रूप देखकर अनूप जलोटा और जसलीन ने लगाए ठहाके
Trending Photos
नई दिल्ली. 'बिग बॉस' के घर में सबसे ज्यादा बदलाव का दिन होता है संडे, क्योंकि इस दिन हर बार कोई सदस्य घर से बाहर हो जाता है, तो इस बार भी नेहा पेंडसे ने घर से विदाई ले ली है. लेकिन ऐसा नहीं है कि रविवार को नेहा कि विदाई के कारण एपिसोड दुखी करने वाला रहा हो, बल्कि रविवार का शो तो सेलीब्रेशन, मस्ती, ठहाकों और आने वाले समय में होने वाले चेंज की क्यूरेसिटी से भरपूर रहा है. रविवार को जहां दीपक, करणवीर ने डांस करने की कोशिश की वहीं सलमान ने भी नन्हें सितारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस मस्ती के साथ नेहा कि विदाई के बाद अब अनूप जलोटा और श्रीसंत की वापसी के चांस भी लोगों को एक्साइटेड कर रहे हैं.
बचपन में ऐसे थे अनूप-जसलीन
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू पिछले कुछ दिनों से टेलीविजन की दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी रही है. इसलिए बच्चों को भी इनकी मिमिक्री में मजा आ रहा है. लेकिन जरा सोचिए कि जसलीन और अनूप की जोड़ी का नन्हा रूप उन्हीं के सामने आकर खड़ा हो जाए तो कैसा हो. सोचकर ही मजा आ गया होगा है न!
रविवार को नवरात्र सेलीब्रेशन के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया, जब नन्हें अनूप जलोटा और जसलीन मथारू सबके सामने आए. इसे देखने के बाद जसलीन जहां ठहाके लगा रही थी वहीं अनूप जलोटा आश्चर्य में डूबे नजर आए.
करणवीर और दीपक ने लगाए ठुमके
नवरात्र सेलीब्रेशन की बात हो और डांस न किया जाए, ऐसा हो ही कैसे सकता है. लेकिन ऐसे मौके पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है उन लोगों के लिए जिन्होंने कभी डांस न किया हो. लेकिन करणवीर और दीपक ने इस मौके को किसी चेलेंज की तरह लिया और जमकर सबके सामने डांस किया.
काजोल ने की घरवालों से बात
वीकेंड पर काजोल भी 'बिग बॉस' के घर में आई, काजोल के साथ सभी घरवालों ने दिल खोलकर बातें की, कालोज ने भी इन सभी का साथ एंजॉय किया.
अनूप और श्रीसंत की आज होगी वापसी
'बिग बॉस' ने इस बार अपने ही कंटेस्टेट्स के साथ एक गेम खेला था, जिसमें लोगों के सामने घर से बाहर जा चुके मेहमान अब तक घर के अंदर ही सीक्रेट रूम में रह रहे हैं. इस सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा और श्रीसंत हैं, सोमवार के शो में इन दोनों के वापस आने की उम्मीद है. क्योंकि नेहा के जाने के बाद अब घर में कुछ जोरदार करने के लिए 'बिग बॉस' यह कदम उठा सकते हैं. 'बिग बॉस' के सोशल मीडिया एकाउंट से भी ऐसी हिंट दी गई है.