जसलीन ने नेहा को बताया बेवकूफ, पूरे घर का हुआ आपस में झगड़ा
Trending Photos
नई दिल्ली. 'बिग बॉस 12' में जहां इस हफ्ते बीच में ही एलीमिनेशन हुआ था, वहीं 'वीकेंड का वार' में एक बार फिर से एलीमिनेशन की मार घरवालों पर पड़ी. 'बिग बॉस' के इस चौथे हफ्ते के वीकेंड में नेहा पेंडसे को बेघर किया गया. वैसे नेहा का जाना कई दिन से टल रहा था. क्योंकि वह लगातार 2 हफ्ते से नॉमेनेशन में शामिल थी. नेहा के साथ करणवीर और श्रीसंत भी इस वीकेंड नॉमीनेट थे. लेकिन श्रीसंत को सीक्रेट रूम में पनाह दी गई. वहीं करणवीर सुरक्षित नजर आ रहे हैं.
काजोल ने बढ़ाई घर की रोनक
जहां घर के अंदर नेहा के जाने पर थोड़ा माहौल भारी था तो वहीं काजोल के पहुंचने से इस गर्म महौल पर थोड़ी राहत की उम्मीद है. कालोज की अपनी फिल्म 'हैलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन के चलते 'बिग बॉस' के पहुंची हैं. काजोल का चमकता चेहरा घरवालों की उदासी खत्म करने में कामयाब नजर आ रहा है.
जसलीन ने नेहा को कहा बेवकूफ
जसलीन मथारू अब अनूप जलोटा को पहले से थोड़ा कम मिस करती नजर आईं वहीं यह भी पता लगा कि वह अब फितरत बताने में एक्सपर्ट हो गई हैं. क्योंकि नेहा के घर से बेघर होने के बाद घर वालों के सामने जसलीन ने कहा कि नेहा को बेवकूफ बताया. जसलीन के साथ बाकी लोगों ने भी दूसरों के बारे में उनकी फितरत बतानी शुरु कर दी.
फिर हुई झगड़े की शुरुआत
बातें होते-होते सभी घरवालों ने एक दूसरे पर छींटा कसी करना शुरु कर दी. ऐसे में बात करते-करते कब यहां का माहौल झगड़े में बदल गया इसका किसी को पता ही नहीं लगा. अब देखते हैं कि कैसे सीक्रेट रूम का रहस्य सबके सामने आता है और अगला वीकेंड का वार किसके सर पड़ता है.