हाल ही में श्रीसंत और रोहित के बीच खासा झगड़ा हुआ था वहीं सुरभि राणा ने भी श्रीसंत को काफी ताने दिए थे
Trending Photos
नई दिल्ली: जैसे-जैसे 'बिग बॉस 12' अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है उसी रफतार से घर के अंदर के विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं. यह पूरा हफ्ता ऐसे ही विवादों से घिरा रहा और हर बार सेंटर पाइंट थे श्रीसंत. लेकिन अब शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की हरकतों पर आग बबूला नजर आ रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड में सलमान सुरभि राणा और रोहित सुचांति को हद में रहने की नसीहत देने वाले हैं.
खुद से की तुलना
'बिग बॉस 12' की तरफ से जारी किए गए वीडियो में सलमान खान बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं. इस एपिसोड में वह श्रीसंत को उकसाने वाले रोहित सुचांति और सुरभि राणा पर बरसने वाले हैं. इस जारी किए गए वीडियो में सलमान खान ने श्रीसंत की तुलना खुद से भी की है. सलमान ने कहा कि जो श्रीसंत के साथ हुआ उस कंडीशन को वह भी भुगत चुके हैं.
imrohitsuchanti ka sreesanth36 ko uksaana pada unpar hi bhaari aur BeingSalmanKhan ne di unhe hadh mein rehne ki salaah Watch the upheaval in tonight's WeekendKaVaar at 9 PM. BB12 BiggBoss12 iamappyfizz oppomobileindia TheGarnierMan letsdroom pic twitter com
— COLORS December 7 2018
ऐसे उड़ाईं धज्जियां
सलमान खान ने सुरभि से कहा कि वह दूसरों को उनकी हैसियत और तरीका सिखा रही हैं ऐसे में वह दूसरों के सामने खुद को कैसे पेश कर रही हैं इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं रोहित पर तो सलमान का गुस्सा कुछ इस तरह बरसा कि वह रोहित की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान ने सीधे शब्दों में रोहित और सुरभि को हद में रहने की सलाह दे डाली है.
अब देखना यह होगा कि घर के लोगों पर सलमान की इस फटकार का क्या असर होता है. क्योंकि सुरभि राणा कप्तान बनने के बाद से ही अपने बुरे बर्ताव पर काबू रखना शायद भूल चुकी हैं.