होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर से पर्सनल अटैक करने वाले और सभी सीमाओं को पार करने के लिए सुरभी राणा और श्रीसंत को एक साथ कटघरे में खड़ा किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' 'वीकेंड का वार' का शनिवार एपिसोड इस बार भी ड्रामा और इमोशंस से भरपूर रहा. होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर से पर्सनल अटैक करने वाले और सभी सीमाओं को पार करने के लिए सुरभी राणा और श्रीसंत को एक साथ कटघरे में खड़ा किया. सलमान की इस कोर्ट में जसलीन भी फंसी नजर आईं. वहीं जसलीन, मेघा, दीपिका, दीपक और रोमिल में से किसी एक को आज घर से बेघर होना ही होगा. इसी बीच घर में काले जादू का साया भी नजर आया है.
श्रीसंत क्यों कर रहे हैं खुद पर वार
कहा जाए तो शनिवार का पूरा एपिसोड हर मायने में इंटरटेनिंग था. लेकिन यहां श्रीसंत का गुस्से में खुद को बाथरूम में बंद करना थोड़ा अजीब था. श्रीसंत ने सुरभि के ताने और आरोप सुनने के बाद खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. इसके बाद पूरे घरवाले इस बात पर सुरभि से नाराज और उन्हें ताने देते नजर आए.
SurbhiRana and sreesanth36 are playing the blame game, who's right and who's going to be ashamed. Find out tonight at 9 PM.
Bigg Boss December 1, 2018
रोमिल और करणवीर श्रीसंत को मनाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह बाहर नहीं आते. दीपक और करणवीर का मानना है कि श्रीसंत घमंडी है और वास्तव में माफी नहीं मांगते हैं.
दीपिका को किसने कहा उबाऊ
सुरभी और दीपक बात करते नजर आत हैं कि दीपिका उबाऊ है और शो को बर्बाद कर रही हैं. उनके पास खास करने के लिए कुछ नहीं होता. इस मामले में बिग बॉस पर भी दोनों आरोप लगाते नजर आए कि दीपिका को छोटे टास्क दिए जाते हैं.
BeingSalmanKhan ne WeekendKaVaar mein lagaya judge par hi galat decision lene ka aarop, kya hoga JasleenMatharu ke paas iska jawaab? Tune in tonight at 9 PM. — Bigg Boss December 1, 2018
करणवीर सुरभी को बतातेे हैं कि वह गलत है, करणवीर ने सुरभी को यह समझने की कोशिश की कि वह गलत थीं जब उन्होंने श्रीसंत को उत्तेजित करने की कोशिश की और उन्हें ऐसे शब्दों को कहने के लिए मजबूर किया. सुरभि भी इमोशनल हो जाती हैं और फिर श्रीसंत के खिलाफ फिर पर्सनल कमेंट करती हैं.
Is an evil spirit haunting the iggBoss12 contestants? What new twist lies ahead of them, find out tonight in WeekendKaVaar at 9 PM. Tantra BB12
— COLORS December 1, 2018
किसने किया काला जादू
पिछले एपिसोड में मेघा को दिए सीक्रेट टास्क का असर नजर आना शुरु हो चुका है. बिग बॉस ने मेघा को एक सीक्रेट टास्क दिया कि वह घर में जगह-जगह कटे नींबू और सिंदूर लगाएं और किसी को पता न चलने दें. मेघा ने भी अपना टास्क पूरी शिद्दत से पूरा किया है. घर में जगह-जगह नींबू और सिंदूर रखने के साथ ही मेघा शनिवार के ऐपिसोड में रात में जसलीन को झूठी कहानी सुनाती भी दिखीं कि उन्हें सोते हुए ऐसा लगा कि किसी ने उन्हें झंकझोरा और वह डर का उनके पास सोने आ गईं हैं.
बता दें कि आज का शो कुछ ज्यादा ही स्पेशल होने वाला है. क्योंकि आज के शो में फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशनल के लिए सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान नजर आने वाली हैं.