Bigg Boss के घर से निकल शिवाशीष मिश्रा का फूटा गुस्‍सा, 'मेकर्स ने किया पक्षपात'
Advertisement
trendingNow1469717

Bigg Boss के घर से निकल शिवाशीष मिश्रा का फूटा गुस्‍सा, 'मेकर्स ने किया पक्षपात'

हालांकि इस फैसले में सलमान खान को न जोड़ने की बात कहते हुए शिवाशीष ने कहा कि इस सब से उनका कोई संबंध नहीं है. वह बिग बॉस के सिर्फ एक कर्मचारी की तरह हैं.

फाेटो साभार @colorstv.com

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के इस सीजन में यूं तो कई नियम तोड़े गए हैं. यहां तक की इस बार के कंटेस्‍टेंट कुछ ऐसे हैं कि बिग बॉस के ज्‍यादातर टास्‍क रद्द ही करने पड़ रहे हैं. लेकिन शिवाशीष मिश्रा को बिग बॉस के आदेश की अवेहलना के चलते जिस तरह से निकाला गया, वह काफी चौंकाने वाला था. बल्कि घर के बाहर इस फैसले के लिए बिग बॉस और सलमान खान की काफी आलोचना भी हो रही है. ऐसे में अब घर से निकलने के बाद शिवाशीष ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी है.

हालांकि जब वीकेंड के वार पर सलमान खान ने शिवाशीष को घर से निष्‍कासित किया तो उन्‍होंने इसे सही फैसला ठहराते हुए हंसते-हंसते घर से विदा ली. लेकिन घर से निकलने के बाद वह इसे पूरी तरह गलत फैसला बता रहे हैं. शिवाशीष का कहना है कि बीबी 12 के मेकर्स हमेशा से ही उनके साथ अनफेयर थे और वह घर में रोमिल को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.

fallback

टाइम्‍स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्‍यू में शिवाशीष ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिग बॉस के मेकर्स पक्षपात कर रहे हैं. अगर बिग बॉस घर के नियम तोड़ने के लिए सजा दे रहा है तो यह सब के लिए बराबर होना चाहिए. चाहे सृष्‍टी-सबा की फिजिकल फाइट हो, श्रीसंत की घर से भागने की कोशिश, या फिर सुरभी द्वारा बिग बॉस के आदेश की अवेहलना करना हो, बिग बॉस ने कभी कड़ा एक्‍शन नहीं लिया तो अब अचानक क्‍या हो गया. आखिर मुझे घर से बाहर क्‍यों किया गया? अब क्‍योंकि यह बिग बॉस का घर है, यह उनका फैसला है इसलिए मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कह सकता.'

fallback

हालांकि इस फैसले में सलमान खान को न जोड़ने की बात कहते हुए शिवाशीष ने कहा कि इस सब से उनका कोई संबंध नहीं है. वह बिग बॉस के सिर्फ एक कर्मचारी की तरह हैं. उन्‍हें निकालने का फैसला मेकर्स ने लिया है जो पक्षपात पूर्ण है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news