'बिग बॉस 12' पर शुरू से ही पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं, अब सुरभि राणा के बेघर होने पर कुछ बातें सामने आ रही हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: इस सीजन 'बिग बॉस' की शुरुआत से ही श्रीसंत खुर्सियां बटोरते रहे हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर चल रही सुगबुगाहटों में कुछ अलग ही बातें सामने आ रही हैं. गुरुवार को 'बिग बॉस' विजेता बनने की प्रबल दावेदार और श्रीसंत की कड़ी विरोधी सुरभी राणा के इविक्शन ने इन सुगबुगाहटों को और हवा दे दी है. तो अब श्रीसंत ही बिग बॉस विनर के तौर पर नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अपने तेज गुस्से के चलते जहां शुरू से ही बिग बॉस के घर में श्रीसंत छाए हुए थे कभी दीपक ठाकुर के नाम पर थूकना तो कभी रोहित को थप्पड़ मारना. श्रीसंत का गुस्सा पूरे सीजन चर्चा में बना रहा. वहीं इन्हीं सब बातों के कारण श्रीसंत भी घर में आगे बढ़ते गए.
BiggBoss12 ke 3 mahino ke safar mein sreesanth36 ko mila mauka ek aur sabak seekhne ka, jise phirse jee kar hue woh bhavuk. Don't forget to watch BB12 tonight at 9 PM for a sentimental treat.iamappyfizz oppomobileindia TheGarnierMan letsdroom pic.twitter
Bigg Boss December 29, 2018
श्रीसंत के फैंस के लिए उनका रोना काफी भावुक कर गया. जब श्रीसंत ने अपने क्रिकेट करियर की कहानी सुनाई और खुद को इनोसेंट बताकर रो पड़े तो श्रीसंत की दावेदारी बहुत हद तक बढ़ती नजर आ रही थी.
अंतिम हफ्तों की बात करें तो श्रीसंत का सुरभि से हुआ विवाद उन्हें फायदे का सौदा साबित हुआ. सलमान खान ने तो श्रीसंत से खुद की तुलना कर डाली. सलमान का पूरा गुस्सा सुरभि पर फूटा.
अब अंतिम हफ्ते सुरभि राणा का मिड वीक इविक्शन श्रीसंत के लिए फिनाले का मुकाबला काफी आसान कर गया है. सुरभि सबसे पहली टिकट टू फिनाले जीतने वाली कंटेस्टेंट होने के बाद फिनाले से बाहर हो गईं. इस बात से यह बहुत हद तक जाहिर हो रहा है कि बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है.
वहीं अंत में सबसे जरूरी बात यह कि भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी बॉलिंग के बूते पर जाने जाने वाले श्रीसंत के लिए वोट भी दूसरों से ज्यादा मिलते हैं. ऐसे में अब फिनाले में दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा के बीच श्रीसंत ही सबसे दमदार कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.