मोहित मारवाह की शादी में गुरु रंधावा के साथ अर्जुन कपूर ने जम कर किया डांस, देखें Video
Advertisement
trendingNow1375178

मोहित मारवाह की शादी में गुरु रंधावा के साथ अर्जुन कपूर ने जम कर किया डांस, देखें Video

मोहित और अंतरा की शादी में सोनम कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर समेत पूरी कपूर फैमिली नजर आई. 

श्रीदेवी ने भी शेयर की तस्वीर. (फोटो- @sridevikapoor/ Instagram)

नई दिल्ली: एक्टर मोहित मारवाह और उनकी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला ने 20 फरवरी को 7 फेरे लिए और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारें इस जश्न में शामिल हुए. बता दें, दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. दोनों के लिए शादी के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने काफी मस्ती की. मोहिद और अंतरा ने मंगलवार को शादी करली और अब उनकी शादी के कुछ वीडियोज और फोटोज सामने आई हैं. यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

  1. मोहित मारवाह ने अंतरा से की शादी
  2. शादी में कई सितारें हुए थे शामिल
  3. शादी की तस्वीरें और वीडियो हो रही हैं वायरल

मोहित और अंतरा की शादी में सोनम कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर समेत पूरी कपूर फैमिली नजर आई. साथ ही इस शादी में बॉलीवुड के कुछ अन्य खास मेहमान पहुंचे जिनमे करन जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आई. इसके अलावा सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी भी इस शादी में शरीक होने पहुंची.

 

The pretty #sonamkapoor #antumoh #bollyholics #bollywood @bollyholics

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 

Finally ##antumoh to exchange their wedding vows #mohitmarwah #antaramotiwala #bollyholics #bollywood

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 

#jaimala #antumoh #antaramotiwala #mohitmarwah #bollyholics #bollywood @bollyholics__

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 बता दें, इस मौके पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आए. गौरतलब है कि अंतरा और मोहित ने यूएई में शादी की है और दोनों की शादी में सभी सितारों ने जम कर मस्ती भी की. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news