आश्चर्य है कि एक्टर्स के कपड़े और इतने एक्सपेंसिव क्यों होते हैं, इन दोनों के जूतों पर लगा रेट टैग सबके दिमाग में कुछ सवाल खड़ा कर गया
Trending Photos
नई दिल्ली. कार हो या कपड़े या किसी भी तरह की फैशन या लाइफ स्टाइल ऐसेसरीज इन सबमें हर फैशनेबल इंसान कॉपी करना चाहता है अपने बॉलीवुड स्टार्स को. क्योंकि वह जो पहनते हैं वही ट्रेंड बन जाता है. हम सभी अपने लिए कुछ बेहतरीन की तलाश में रहते हैं लेकिन बॉलीवुड में कुछ नाम ऐसे हैं जो किसी चीज को एक बार पहन लें तो उसकी कीमत कई गुना हो जाती है. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड के दो चमकते सितारों को ऐसे स्नीकर शूज पहने स्पॉट किया गया जिसकी कीमत लाखों में है. हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर और रणवीर कपूर की, जिन्हें अलग अलग जगह एक ही तरह के जूतों को रेट टैग के साथ स्पॉट किया गया.
आश्चर्य है कि एक्टर्स के कपड़े और इतने एक्सपेंसिव क्यों होते हैं, इन दोनों के जूतों पर लगा रेट टैग सबके दिमाग में कुछ सवाल खड़ा कर गया. खैर, हाल ही में जब हमने इस जूते के बारे में पता कि तो जाता कि यह ऑफ-व्हाइट नाम का इंटरनेशनल ब्रांड है. जिसे रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर ने पहनकर इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है.
हाल ही में जब रणबीर मुंबई लौटे तो उन्होंने लाइट ब्लू ट्रैकसूट पहने हुए देखा गया था, जिसके साथ इन्होंने ब्लैक कैप और सफेद जूते की एक जोड़ी पहनी थी. लेकिन जूतों पर एक ज़िप टैग था, जूते पर ज़िप टैग कुछ ऐसा था जो टॉकिंग पाइंट बन गया. जब हमने आरके के इन जूतों बारे में पता लगाने के की कोशिश की तो हमें जूते की कीमत ने चौंका दिया.
जूनियर कपूर द्वारा पहने गए सफेद स्नीकर्स नाइके एक्स ऑफ-व्हाइट से थे. जिसे वर्जील एब्लोह ने डिजाइन किया था, वह एक अमेरिकी फैशन डिजाइनर है जो लुई विटन के मेंस वेयर के आर्ट डायरेक्टर रहे हैं. आखिरकार, हम आपको बता दें कि उन सफेद स्नीकर्स की की कीमत लगभग 2,74,691 रुपये है. चौंक गए न आप भी, लेकिन यकीन मानिए, यही असली कीमत है।
जैसा कि ऊपर बताया गया है, अर्जुन कपूर को भी विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के प्रचार के दौरान यह शूज पहने देखा गया था. तो समझ जाइए कि आपके स्टार्स आम तौर पर भी कितने कीमती जूते पहनते हैं.