यहां दर्शकों से लेकर खिलाड़ी तक सभी विदेशी थे, लेकिन इन विदेशी दर्शकों के आगे इन विदेशी चीयर लीडर्स का यह 'देसी घूमर' काफी पसंद किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस साल की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई 'पद्मावत' पर भले ही कितना विवाद हुआ है, लेकिन इस फिल्म की कमाई ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. फिल्म ही नहीं, इसके पहले गाने 'घूमर' को भी विवादों को झेलना पड़ा था. लेकिन इसी विवादित गाने, जिसमें रिलीज से पहले मेकर्स ने तकनीक की मदद से दीपिका पादुकोण की कमर को भी ढक दिया था, को देश-विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है. नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन (एनबीए) के एक मैच के दौरान बास्केट बॉल कोर्ट पर चीयर लीडर्स ने किसी और गाने के बजाए, 'पद्मावत' के घूमर गाने पर परफॉर्म किया. अमेरिका में हुआ यह मैच शेरोलेट होर्नेट्स और मायामी हीट के बीच था.
यूं तो यहां दर्शकों से लेकर खिलाड़ी तक सभी विदेशी थे, लेकिन इन विदेशी दर्शकों के आगे इन विदेशी चीयर लीडर्स का यह 'देसी घूमर' काफी पसंद किया गया है. एनबीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस डांस का एक वीडियो भी शेयर किया है. चीयर लीडर्स का शानदार डांस आप इस वीडियो में बखूबी देख सकते हैं.
Revisit the mesmerising moment when the sights and sounds of Ghoomar from @filmpadmaavat took over Charlotte! pic.twitter.com/nSnJNuYLnZ
— NBAIndia (@NBAIndia) January 30, 2018
बता दें कि पिछले साल नवंबर में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव द्वारा इसी गाने पर अपने भाई की शादी में किया गया डांस अचानक सुर्खियों में आ गया था और उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा. 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई और फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद वीकडेज में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म ने 6 दिन में लगभग 143 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.