Video: अमेरिका में हुआ बॉस्‍केटबॉल मैच, विदेशी चीयर लीडर्स ने किया 'देसी घूमर'
Advertisement
trendingNow1369635

Video: अमेरिका में हुआ बॉस्‍केटबॉल मैच, विदेशी चीयर लीडर्स ने किया 'देसी घूमर'

यहां दर्शकों से लेकर खिलाड़ी तक सभी विदेशी थे, लेकिन इन विदेशी दर्शकों के आगे इन विदेशी चीयर लीडर्स का यह 'देसी घूमर' काफी पसंद किया गया है.

'पद्मावत' ने अभी तक 140 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.

नई दिल्‍ली: इस साल की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई 'पद्मावत' पर भले ही कितना विवाद हुआ है, लेकिन इस फिल्‍म की कमाई ने जबरदस्‍त रफ्तार पकड़ी है. फिल्‍म ही नहीं, इसके पहले गाने 'घूमर' को भी विवादों को झेलना पड़ा था. लेकिन इसी विवादित गाने, जिसमें रिलीज से पहले मेकर्स ने तकनीक की मदद से दीपिका पादुकोण की कमर को भी ढक दिया था, को देश-विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है. नेशनल बास्‍केट बॉल एसोसिएशन (एनबीए) के एक मैच के दौरान बास्केट बॉल कोर्ट पर चीयर लीडर्स ने किसी और गाने के बजाए, 'पद्मावत' के घूमर गाने पर परफॉर्म किया. अमेरिका में हुआ यह मैच शेरोलेट होर्नेट्स और मायामी हीट के बीच था.

  1. एनबीए के मैच में चीयर लीडर्स  ने लहंगा पहनकर किया डांस
  2. 'पद्मावत' के घूमर गाने पर थिरकती दिखीं चीयर लीडर्स
  3. अमेरिकी चीयर लीडर्स का डांस कर रहा है ट्रेंड

यूं तो यहां दर्शकों से लेकर खिलाड़ी तक सभी विदेशी थे, लेकिन इन विदेशी दर्शकों के आगे इन विदेशी चीयर लीडर्स का यह 'देसी घूमर' काफी पसंद किया गया है. एनबीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस डांस का एक वीडियो भी शेयर किया है. चीयर लीडर्स का शानदार डांस आप इस वीडियो में बखूबी देख सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव द्वारा इसी गाने पर अपने भाई की शादी में किया गया डांस अचानक सुर्खियों में आ गया था और उन्‍हें काफी विरोध झेलना पड़ा. 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई और फिल्म ने पहले चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद वीकडेज में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म ने 6 दिन में लगभग 143 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news