कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बुधवार को नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर दिया बयान
Trending Photos
नई दिल्ली. अक्सर देखा जाता है बॉलीवुड में जब भी कोई विवाद सामने आता है तो दोनों पक्ष के लोग खुलकर अपनी बात कहते हैं, अब जब नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का मामला चर्चाओं में है तो इस मौके पर बॉलीवुड की सेलीब्रिटी ने भी इस मामले में बयान देने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने बयान दिया था कि 2008 के फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया था। अब कहानी में कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य ने एक बयान देकर तनुश्री दत्ता को गलत बताया है.
तनुश्री दत्ता ने बताया था कि फिल्म के निर्देशक, प्रोड्यूसर और गणेश आचार्य सभी ने यह सब देखा था, लेकिन किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. बता दें कि राकेश सारंग द्वारा निर्देशित फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में गणेश आचार्य डांस डायरेक्टर थे. आचार्य ने मीडिया को बताया, 'सबसे पहले, यह बहुत पुरानी घटना है इसलिए मैं वास्तव में सबकुछ स्पष्ट रूप से याद नहीं कर सकता. लेकिन जहां तक मुझे याद है, यह एक रोमांटिक डुएट सॉन्ग था, उस दिन कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग भी तीन घंटे पहले ही खत्म कर दी गई थी, एक्टर्स में आपसी कोई गलतफहमी थी, लेकिन मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि तनुश्री जैसा कह रही हैं वैसा कुछ नहीं हुआ. यह एक गलत बयान है कि नाना ने कुछ राजनीतिक दल लोगों को धमकी देने के लिए बुलाया, ऐसा कभी नहीं हुआ.'
हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक आचार्य ने यह भी कहा कि उन्हें प्रोड्यूसर ने बताया था कि नाना पाटेकर गाने का हिस्सा होंगे। लेकिन उसक बाद आचार्य ने कहा, 'जब मुझे रिहर्सल के लिए बुलाया गया था तो मुझे बताया गया कि नाना भी गाने में हैं, मेरे पास कोई ऑप्शन भी नहीं था, लेकिन वह गाना कहीं से कहीं तक अश्लील नहीं था, यह प्योर डांस था बस. जब दत्ता ने गाना करने से मना किया तो उस गाने में राखी सावंत को लिया गया.
आचार्य ने कहा कि इस निणर्य से उनका कुछ लेना देना नहीं था और यह सब निर्माताओं की कॉल थी।' आचार्य ने यह भी कहा, 'पाटेकर एक अच्छे व्यक्ति हैं और वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकते. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने यह भी दावा किया कि नाना ने इंडस्ट्री के बहुत से कलाकारों की मदद की है और वह ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते हैं।'