अपने रिश्तों के बारे में किए गए खुलासों से मुश्किल में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शिकायत हुई दर्ज
Advertisement
trendingNow1348570

अपने रिश्तों के बारे में किए गए खुलासों से मुश्किल में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शिकायत हुई दर्ज

दिल्ली के एक वकील ने नवाजुद्दीन के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. 

कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है नवाजुद्दीन की बायोग्राफी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life' लॉन्च की है. अपनी इस किताब में उन्होंने खुद से जुड़े किस्सों को काफी बेबाकी से पेश किया है लेकिन उनके द्वारा किए गए इन खुलासों के कारण वह मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले उनकी किताब के कुछ अंशो को एक वेबसाइट में प्रकाशित किया गया था जिसमें उन्होंने मिस मालिनी में उनकी को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस निहारिका सिंह के साथ अपने रिश्ते की बात कही गई थी. 

  1. नवाजुद्दीन ने अपनी बुक को काफी बेबाकी से लिखा है.
  2. इसमें उनके कई रिश्तों के बारे में भी बताया गया है.
  3. इसी कारण दिल्ली के एक वीकल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

निहारिका ने इन बातों को झूठा बताया था
इन सब बातों को निहारिका ने झूठी करार दिया था. इसी मामले में अब दिल्ली के एक वकील ने नवाजुद्दीन के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. गौतम ने अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह न ही मिस सिंह को जानते हैं और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है. 

दिल्ली के वकील ने की है शिकायत दर्ज
गौतम ने आईपीसी की धारा 376(रेप), 497(व्यभिचार), और 509(महिला की असमिता का अपमान) के तहत शिकायत दर्ज की है. जाहिर तौर पर शादी के बाद वह निहारिका सिंह के साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने इस बात को अपनी पत्नी से छिपा रखा था. अपनी शिकायत में गौतम ने लिखा है कि, 'नवाजुद्दीन ने अपनी किताब प्रकाशित करने से पहले यह नहीं सोचा की इससे पीड़िता के विवाहित जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा. पैसे कमाने और फ्री पब्लिसिटी के लिए नवाजुद्दीन ने महिला की असमिता का अपमान किया'. 

बता दें कि, हाल ही में नवाजुद्दीन की पहली गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने भी उनकी किताब में लिखी गई बातों को झूठा बताया है और फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news