'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा के हाथ लगी यह बड़ी फिल्म, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर
Advertisement
trendingNow1354837

'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा के हाथ लगी यह बड़ी फिल्म, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर

यह एक टिपिकल इंडियन फिल्म होगी और इसकी कहानी इस तरह की है कि कोई भी इंसान खुद को इसकी कहानी से जोड़ सकेगा.

जनवरी से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में गीता फोगाट की छोटी बहन का किरदार निभाया था. हालांकि, उस फिल्म का केंद्र गीता पर था लेकिन सान्या भी अपने किरदार में खरी उतरीं थी और लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया था. 'दंगल' के बाद अब एक बार फिर सान्या बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं और इस बार वह लीड रोल में नजर आएंगी. 

  1. सान्या ने दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
  2. अब वह आयुष्मान खुराना के साथ बधाई हो में नजर आएंगी.
  3. इस फिल्म में वह लीड रोल में दिखाई देंगी.

दरअसल, कुछ वक्त पहले ही हमने आपको बताया था कि आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी' के बाद एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म 'बधाई हो' में नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म में सान्या भी लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे. बता दें, अमित शर्मा ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' से की थी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर अमित ने आकाश घिलडियाल और शांतनु श्रीवास्ताव के साथ लगभग दो साल तक काम किया है. इस फिल्म के बारे में तो अभी तक ज्यादा कुछ नहीं बताया गया लेकिन मेकर्स के मुताबिक यह फिल्म धमाल मचाने वाली है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक टिपिकल इंडियन फिल्म होगी और इसकी कहानी इस तरह की है कि कोई भी इंसान खुद को इसकी कहानी से जोड़ सकेगा. फिल्म मेकर्स का कहना है कि फिल्म देखने के बाद लोग कहेंगे 'बधाई हो'. बता दें, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू की जाएगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है यह तो वक्त ही बताएगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news