यह एक टिपिकल इंडियन फिल्म होगी और इसकी कहानी इस तरह की है कि कोई भी इंसान खुद को इसकी कहानी से जोड़ सकेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म 'दंगल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने फिल्म में गीता फोगाट की छोटी बहन का किरदार निभाया था. हालांकि, उस फिल्म का केंद्र गीता पर था लेकिन सान्या भी अपने किरदार में खरी उतरीं थी और लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया था. 'दंगल' के बाद अब एक बार फिर सान्या बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं और इस बार वह लीड रोल में नजर आएंगी.
दरअसल, कुछ वक्त पहले ही हमने आपको बताया था कि आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी' के बाद एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म 'बधाई हो' में नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म में सान्या भी लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे. बता दें, अमित शर्मा ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' से की थी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर अमित ने आकाश घिलडियाल और शांतनु श्रीवास्ताव के साथ लगभग दो साल तक काम किया है. इस फिल्म के बारे में तो अभी तक ज्यादा कुछ नहीं बताया गया लेकिन मेकर्स के मुताबिक यह फिल्म धमाल मचाने वाली है.
.@sanyamalhotra07 to star opposite @ayushmannk in @CinemaPuraDesi's #BadhaaiHo produced by @JungleePictures & @ChromePictures, the film goes on floor in January in the capital. pic.twitter.com/wkefi7vrya
— Junglee Pictures (@JungleePictures) December 2, 2017
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक टिपिकल इंडियन फिल्म होगी और इसकी कहानी इस तरह की है कि कोई भी इंसान खुद को इसकी कहानी से जोड़ सकेगा. फिल्म मेकर्स का कहना है कि फिल्म देखने के बाद लोग कहेंगे 'बधाई हो'. बता दें, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू की जाएगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है यह तो वक्त ही बताएगा.