लोगों को पसंद आ रही है 'बरेली की बर्फी'
Advertisement
trendingNow1337767

लोगों को पसंद आ रही है 'बरेली की बर्फी'

फिल्म 'बरेली की बर्फी' का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. हास्य व रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज ने किया है. यह पहली बार है जब कृति, आयुष्मान और राजकुमार ने साथ काम किया है

शुक्रवार को फिल्म ने 2.42 करोड़ रुपये की कमाई की (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कृति सैनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के पहले दिन दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर अच्छी शुरुआत की. फिल्म की टीम की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इसने शुक्रवार को 2.42 करोड़ रुपये की कमाई की.

  1. 18 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म.
  2. मिल रही है सकारात्म प्रतिक्रिया.
  3. अश्विनी अय्यर ने किया है फिल्म का निर्देशन.

फिल्म 'बरेली की बर्फी' का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. हास्य व रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज ने किया है. यह पहली बार है जब कृति, आयुष्मान और राजकुमार ने साथ काम किया है.

यह भी पढें: आयुष्मान ने राजकुमार को बताया अच्छा लड़का, तो कृति सेनन ने दिया यह जवाब

कृति ने इससे पहले कहा था, "चूंकि वह रंगमंच की पृष्ठभूमि से आते हैं, उनका चरित्र के प्रति दृष्टिकोण लगभग एक जैसा होता है. इससे मुझे अपना बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिली."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news