रणवीर और दीपिका के क्लोज फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर ने इस जोड़ी को बधाई देते हुए लिखा है, 'क्या खूबसूरत जोड़ी है!!! नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो...'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण को अपना प्यार मिल ही गया. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार इटली में शादी के बंधन में बंध गए हैं. दीपिका और रणवीर ने आज इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाज से शादी कर ली है. बता दें कि यह कपल कल यानी 15 नवंबर को एक बार फिर शादी करेगा और इस बार यह शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी.
जानकारी के अनुसार आज की शादी में दीपिका ने कोंकण सफेद और गोल्डन साड़ी पहनी है. इस जोड़ी ने अपनी इस शादी को पूरी तरह प्राइवेट रखने की कोशिश की है. इस शादी की एक भी झलक अभी तक सामने नहीं आई है. एक वेबपोर्टल की खबर के अनुसार दीपिका और रणवीर चाहते हैं कि वह खुद अपनी शादी की पहली फोटो शेयर करें और इसलिए उन्होंने अपने किसी भी दोस्त से शादी की फोटो शेयर न करने की अपील की है.
Deepika Padukone and Ranveer Singh get married in Italy in a traditional Konkani ceremony. (File pic) pic.twitter.com/DngjBVjfac
— ANI (@ANI) November 14, 2018
इस शादी के तुरंत बाद रणवीर और दीपिका के क्लोज फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर ने इस जोड़ी को बधाई देते हुए लिखा है, 'क्या खूबसूरत जोड़ी है!!! नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो, तुम दोनों को प्यार. आपका जीवन खुशियों से भरा हो.' करण जौहर के इस ट्वीट ने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है क्योंकि हर कोई इस जोड़ी की शादी की तस्वीरें देखना चाहता है.
Such a stunning gorgeous and beautiful couple!!!! Nazar utar lo! @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Badhai ho !!! Love you both!!! Here’s to a lifetime of love and joy!
— Karan Johar (@karanjohar) November 14, 2018
बता दें कि कल यानी गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से इटली में ही एक बार फिर इनकी शादी होगी. इस शादी में दीपिका रेड और गोल्डन कलर के डिजाइनर सब्यसाची के लेहंगे में नजर आएंगी.