कुछ समय पहले सेरोगेसी से पिता बने करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की थी. उसके बाद से जब भी दोनों की तस्वीरें आती तुरंत ही वायरल हो जाती.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों उनकी फिल्मों की धूम तो है ही लेकिन स्टार किड्स भी अभी से ही अपने माता-पिता जितने ही फेमस हैं. इसका पूरा श्रेय इंटरनेट और सोशल मीडिया को ही जाता है. कई स्टार किड्स को तो अभी इस बात की जानकारी ही नहीं होगी कि वह अभी से ही कितने फेमस हैं और उनके भी कितने ही लोग फैन्स हैं. फिर चाहे वह तैमूर अली खान हो या फिर शाहिद मीरा की बेटी मिशा का नाम हो और अब तो इसी कड़ी में 2 नए नाम और जुड़ गए हैं और यह नाम और किसी के नहीं बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही के हैं.
यह भी पढ़ें: PICS: बहन अहाना ने दी सरप्राइज पार्टी, परपल गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं ईशा देओल
कुछ समय पहले सेरोगेसी से पिता बने करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की थी. उसके बाद से जब भी दोनों की तस्वीरें आती तुरंत ही वायरल हो जाती. रूही और यश का जन्म 7 फरवरी को हुआ था. समय से पहले जन्में दोनों बच्चों को 2 महीनों तक अस्पताल में ही रखना पड़ा था.
हाल ही में करण ने अपने दोनों बच्चों की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस तस्वीर को उन्होंने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरी दुनिया'.