इस वीडियो को निर्देाशन भी खुद निरहुआ ने ही किया है. जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है. यह दोनों एक बार फिर होली के एक धामाकेदार गाने में नजर आ रहे हैं. हर साल सामाजिक सरोकारों को आधार बना कर होली अल्बम में अपनी आवाज देने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस बार होली पर दहेज-प्रथा पर निशाना साधा है. इस एलबम का ऑडियो हिट होने के बाद उन्होंने अपनी संगीत निर्माण कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा गाने का वीडियो बाजार में उतारा और मात्र एक दिन में ही इस वीडियो को 19 लाख लोगों ने यू ट्यूब पर देखा. 'जेलवा में तेलवा निकलल जाए...' जैसा मजेदार हैं इसके लिरिक्स.
इस वीडियो को निर्देशन भी खुद निरहुआ ने ही किया है. जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने. वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के बीच बातचीत से होती है, जिसमें शादी के एवज में 10 लाख दहेज जीएसटी जोड़ के मांगा जा रहा है. दहेज की मांग कन्या आम्रपाली दुबे के पिताजी सुशील सिंह से की गई है. गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया जाता है. आप भी देखें यह मजेदार गाना.
इस गाने को गाया है निरहुआ ने और फीमेल आवाज दी है प्रियंका सिंह ने. निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद. होली गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव ( कवि जी ) ने.