PIC: क्या चोरी छुपे एक दूसरे से सगाई कर चुके हैं दीपिका-रणवीर?
Advertisement
trendingNow1342611

PIC: क्या चोरी छुपे एक दूसरे से सगाई कर चुके हैं दीपिका-रणवीर?

फिलहाल दीपिका अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में छुट्टियां मना रही हैं.

1 दिसंबर को रिलीज होगी दीपिका का फिल्म 'पद्मावती'. (फोटो- इंडिया.कॉम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का इश्क छुपाए नहीं छुपा. दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन तो लोगों द्वारा पसंद की जाती ही है लेकिन ऑफ स्क्रीन भी इस कपल के कई सारे फैन्स हैं. हालांकि, दोनों के इस रिश्ते को लेकर कई बार दूर होनें की खबरें भी आईं, लेकिन दोनों ने इस खबरों को झूठा साबित कर दिया. कुछ दिन पहले दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिससे यह साफ हो गया कि दोनों का प्यार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. 

  1. पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं रणवीर और दीपिका. 
  2. दीपिका की तस्वीर हो रही है वायरल.
  3. तस्वीर में दीपिका, रिंग फिंगर में रिंग पहने नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने शेयर किया 'पद्मावती' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिलहाल दीपिका अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग पूरी हो गई है और इस फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कुछ दिन पहले दीपिका अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने लंदर गईं थी. यहां रणवीर भी किसी शादी में शामिल होनें के लिए मौजूद थे. इन छुट्टियों से वापस लौटने के बाद दीपिका को एक कॉमेडी शो में देखा गया था. यूं तो दीपिका इस दौरान हमेशा की ही तरह सुंदर लग रहीं थी, लेकिन जिस बात की वजह से कई लोगों का ध्यान उनकी ओर गया वो थी उनकी रिंग फिंगर में एक अंगूठी. 

यह भी पढ़ें: तैयार रहें- कल सूर्योदय के साथ पधार रही हैं 'रानी पद्मावती' बनीं दीपिका पादुकोण

बता दें, दीपिका ने लंदन से लौटने के बाद से ही इस अंगूठी को पहना हुआ है. तो इसका मतलब यह है कि दीपिका और रणवीर ने चोरी-छुपे एक दूसरे से सगाई कर ली है? हालांकि, इस जवाब तो वक्त ही बताएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news