बताया जा रहा है कि शव के साथ बोनी कपूर और अुर्जन कपूर भी आएंगे. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात नौ बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की इजाजत दे दी है. दुबई पुलिस के आदेश की चिट्ठी भारतीय दूतावास को सौंप दी गई है. साथ ही एनओसी भी दे दिया गया है. भारतीय दूतावास की मदद से श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि शव के साथ बोनी कपूर और अुर्जन कपूर भी आएंगे. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात नौ बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है. इस रिपोर्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है. न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं. 54 बरस की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी. वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं.
Dubai Police hands over letters for release of #Sridevi's mortal remains, to the Indian consulate and her family members, so that they can proceed for embalming. (Khaleej Times)
— ANI (@ANI) February 27, 2018
पुलिस कर रही हैं जांच
श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही पुलिस ने होटल जुमेराह अमीरात टॉवर के रूम नंबर 2201 में घटनाओं के उस क्रम को दोबारा गढ़ने की कोशिश की, जिनके चलते श्रीदेवी की मौत हुई. इसके साथ ही श्रीदेवी की कॉल डिटेल्स को खंगाला गया है और होटल स्टाफ से पूछताछ की गई है. उस वक्त मौजूद श्रीदेवी के परिजनों के भी बयान लिए जाने की खबरें हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दुबई पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उठे सवालों की जांच के लिए ऐसा कर रही है. सारे सवालों का जवाब तलाशने के बाद ही संभवतया मंगलवार को बॉडी भारत भेजी जाएगी.
पुलिस इतनी गहन जांच इसलिए भी कर रही है क्योंकि दुबई के नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की मौत यदि अस्पताल के बाहर होती है तो उस मामले की पूरी जांच की जाती है, भले ही मौत के नेचुरल कारण हों. होटल के कमरे की जांच के बाद उसको सील कर दिया गया है. जांच पूरी होने तक श्रीदेवी की बॉडी अल कुसैस मुर्दाघर में रहेगी.