अमर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- 'हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं श्रीदेवी'
Advertisement
trendingNow1376720

अमर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- 'हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं श्रीदेवी'

अमर सिंह ने यह बात दुबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट के उस दावे पर कही है जिसमें कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण बेसुध होकर बाथटब में गिर जाने से हुई थी.  

अमर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- 'हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं श्रीदेवी'

नई दिल्लीः अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा है कि श्रीदेवी हार्ड ड्रिंक (शराब) नहीं लेतीं थीं. अमर सिंह ने यह बात दुबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट के उस दावे पर कही है जिसमें कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण बेसुध होकर बाथटब में गिर जाने से हुई थी. अमर सिंह ने समाचार एजेंसी एनआई को बताया, 'श्रीदेवी जी हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं, वह कभी-कभार मेरी और सार्वजनिक जीवन जीने वाले अन्य लोगों की तरह वाइन ले लेती थीं. '  

अमर सिंह इस मामले पर अबू धाबी के शेख अल नहान से भी बात की है. उनके अनुसार श्रीदेवी के शव को भारत लाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. ऐसा अनुमान है कि उनका पार्थिव शरीर आज मध्य रात्रि तक भारत पहुंच जाएगा. 

 

गौरतलब है कि श्रीदेवी की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड अदाकारा की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई, दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने आज यह जानकारी दी. अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: दुबई पुलिस ने सरकारी वकील को सौंपा श्रीदेवी की मौत का मामला

रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है. पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है. न्‍यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अखबार का यह भी कहना है कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं. 54 बरस की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी. वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं.

fallback
एमिरेट्स होटल के इसी कमरे के बाथरूम में हुआ है श्रीदेवी का निधन.

 

यह भी पढ़ें: पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत

बता दें कि हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में  एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news