अमर सिंह ने यह बात दुबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट के उस दावे पर कही है जिसमें कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण बेसुध होकर बाथटब में गिर जाने से हुई थी.
Trending Photos
नई दिल्लीः अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा है कि श्रीदेवी हार्ड ड्रिंक (शराब) नहीं लेतीं थीं. अमर सिंह ने यह बात दुबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट के उस दावे पर कही है जिसमें कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण बेसुध होकर बाथटब में गिर जाने से हुई थी. अमर सिंह ने समाचार एजेंसी एनआई को बताया, 'श्रीदेवी जी हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थीं, वह कभी-कभार मेरी और सार्वजनिक जीवन जीने वाले अन्य लोगों की तरह वाइन ले लेती थीं. '
अमर सिंह इस मामले पर अबू धाबी के शेख अल नहान से भी बात की है. उनके अनुसार श्रीदेवी के शव को भारत लाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. ऐसा अनुमान है कि उनका पार्थिव शरीर आज मध्य रात्रि तक भारत पहुंच जाएगा.
#Sridevi ji did not drink hard liquor,she used to have wine sometimes like me& like many others in public life.I have talked to Abu Dhabi's Sheikh Al Nahyan, he assured me that all formalities and reports are complete. Her mortal remains should reach India by midnight: Amar Singh pic.twitter.com/dprcBgGGjX
— ANI (@ANI) February 26, 2018
गौरतलब है कि श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बॉलीवुड अदाकारा की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई, दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने आज यह जानकारी दी. अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: दुबई पुलिस ने सरकारी वकील को सौंपा श्रीदेवी की मौत का मामला
रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है. पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है. न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अखबार का यह भी कहना है कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं. 54 बरस की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी. वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं.
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत
बता दें कि हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.