'हीरामंडी' के सेट पर खुद को अनोखे तरीके से शांत रखते थे संजय लीला भंसाली, फरदीन खान ने खोला राज
Advertisement
trendingNow12239545

'हीरामंडी' के सेट पर खुद को अनोखे तरीके से शांत रखते थे संजय लीला भंसाली, फरदीन खान ने खोला राज

Fardeen Khan on Sanja Leela Bhansali: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के साथ कमबैक किया है. हाल ही में फरदीन खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया और बताया कि संजय लीला भंसाली किस अनोखे तरीके से खुद को 'हीरामंडी' के सेट पर शांत रखते थे.

 

'हीरामंडी' के सेट पर ऐसे शांत रहते थे संजय लीला भंसाली

Fardeen Khan on Sanja Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस शो में कई मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिल सहगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन जैसे कई सितारे शामिल है. फरदीन खान ने इस वेब सीरीज के साथ एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय बाद वापसी की है. हाल ही में फरदीन खान ने अपने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

फरदीन खान ने IMDB के साथ इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान शांत और रिलेक्स रहने के लिए संजय लीला भंसाली को उनके असिस्टेंट्स डॉग लाकर देते थे. बातचीत के दौरान फरदीन खान ने कहा, ''जब भी वह घबरा जाते थे या टेंशन में होते थे, या वह नहीं मिल पाता था जो वह चाहते थे, या वह किसी बात से निराश होते थे... तब उन्हें शांत करने के लिए उनके असिस्टेंट डायरेक्टर उन 25 डॉग्स को लेकर आते थे, जो संजय लीला भंसाली के पास हैं. वे इन डॉग्स को 'हीरामंडी' के सेट पर भेज देते थे और जैसे ही वे सेट पर आते थे तो भंसाली शांत हो जाते थे.''

MET GALA 2024 में जलवे बिखेर मुंबई वापस लौटीं आलिया भट्ट, ब्लेजर पहन बॉसी लुक में आईं नजर

'संजय लीला भंसाली परफेक्शनिस्ट हैं'
संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले कई एक्टर्स शिकायत करते हैं कि डायरेक्ट बहुत ही गुस्से वाले हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हालिया इंटरव्यू में शेखर सुमन ने फिल्ममेकर का बचाव किया था. शेखर सुमन ने कहा था, ''यह कैसे मायने रखता है? और उन्हें पूरा अधिकार है. उन्हें गुस्सा क्यों आता है? वह पागल नहीं है, लेकिन वह एक परफेक्शनिस्ट हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पिता की मौत के बाद दिल्ली की सड़कों पर रोल बेच रहा ये मासूम बच्चा, पसीजा अर्जुन कपूर का दिल; लिया ये फैसला

'परफेक्शनिस्ट गुस्सैल होते हैं'
शेखर सुमन ने आगे कहा, ''आप हमेशा देखेंगे कि परफेक्शनिस्ट गुस्सैल होते हैं, क्योंकि वे अपने स्तर पर न होने के कारण हर किसी के प्रति नाराज हो जाते हैं. मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं, जो अपनी कला में महान हैं लेकिन गुस्सैल भी हैं. के आसिफ ऐसे थे, महबूब खान ऐसे थे, राज कपूर ऐसे थे.''

Trending news