सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही ये 'जूनियर' सपना चौधरी, ठुमके देख शरमा जाएंगी माधुरी दीक्षित
Advertisement
trendingNow1370421

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही ये 'जूनियर' सपना चौधरी, ठुमके देख शरमा जाएंगी माधुरी दीक्षित

हरियाणा की मशहूर स्टेज शो परफॉर्मर सपना चौधरी के कार्यक्रमों में सैंकड़ो लोगों की भीड़ जुटती है. सपना के हरियाणवी डांस को काफी सराहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक पांच साल की बच्ची के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. 

सपना चौधरी को डांस में टक्कर दे रही है ये 5 साल की बच्ची.

नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर स्टेज शो परफॉर्मर सपना चौधरी के कार्यक्रमों में सैंकड़ो लोगों की भीड़ जुटती है. सपना के हरियाणवी डांस को काफी सराहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक पांच साल की बच्ची के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्ची सपना चौधरी की ही तरह डांस करती दिख रही है. फेसबुक और वॉट्सऐप पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. ये बच्ची कौन है और इसने कहां डांस किया है, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उसकी डांस प्रतिभा को काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्ची को जूनियर सपना चौधरी और भविष्य की माधुरी दीक्षित तक कहा जा रहा है.

  1. पांच साल की बच्ची के डांस का वीडियो वायरल
  2. बच्ची सपना चौधरी की तरह डांस करती दिख रही है
  3. बच्ची 'तेरी आंखों का ये काजल' गाने पर डांस कर रही है

करीब पांच साल की यह बच्ची वीडियो में हरियाणवी गाना 'तेरी आंखों का ये काजल' पर बच्ची ने डांस करती दिख रही है. सपना चौधरी भी जब कभी स्टेज शो करने जाती हैं तो लोग उनसे इसी गाने पर परफॉर्म करने की डिमांड करते हैं.

भोजपुरी फिल्मों में दिखेंगी सपना चौधरी
हाल ही में रियल्टी शो बिग बॉस में नजर आईं सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. दूसरी ओर उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कदम रख लिया और जल्द ही वह फिल्म बैरी पिया 2 में आइटम डांस करती नजर आने वाली हैं.

ये भी देखें: Video: हरियाणवी गाने पर Bigg Boss की Ex कंटस्‍टंट सपना चौधरी और बेनाफ्शा के जबरदस्‍त ठुमके

उन्होंने हाल ही में इस गाने की शूटिंग पूरी की है और यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के भदोही, वाराणसी और मिर्ज़ा पूर में होनी है. इस फिल्म में रवि किशन के अलावा सुधीर शर्मा, आशीष सिंह, और संजय पांडे भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.

बता दें, इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 1992 में रिलीज हुआ था और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.

Trending news