ड्रीम गर्ल के फैन रहे हैं वाजपेयी, हेमा मालिनी की इस फिल्म को देखा था 25 बार
Advertisement
trendingNow1434114

ड्रीम गर्ल के फैन रहे हैं वाजपेयी, हेमा मालिनी की इस फिल्म को देखा था 25 बार

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली: 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण की शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.  इसी बीच उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा याद आ रहा है. नेता होने के साथ ही साथ वाजपेयी कलम के भी जादूकार थे. उनकी लिखी कविताएं आज भी मन को जोश से भर देने के लिए काफी हैं. वाजपेयी जी लिखने-पढ़ने के अलावा फिल्म देखना भी पसंद करते थे और वो भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी की फिल्में. हेमा मालिनी के एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलास किया था कि वाजपेयी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे. 

जब पंडित नेहरू ने वाजपेयी के लिए कहा- ''ये हमेशा मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन..."

भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने पिछले साल मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा ये राज खोला था. हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी. यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी.

 

#muvyz073017 #BollywoodFlashback Hema Malini and Vinod Khanna with PM Atal Bihari Vajpayee in 1999 (HT) #muvyz #instapic #instagood #instadaily

A post shared by muvyz.com (@muvyz) on

हेमा मालिनी को सामने देख कुछ बोल नहीं पाए थे वाजपेयी
हेमा मालिनी ने इसी दौरान इस पूरे किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि मुझे याद है कि एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं. लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए, तब वो मुझे उनसे मिलाने ले गए. लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं. इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है. अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने बताया कि असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी थी. इसलिये वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं. 

MP: वाजपेयी के पैतृक शहर ग्वालियर में मेडिकल स्टूडेंट कर रहे हैं हवन, हालत में सुधार की कामना

हेमा मालिनी ने जीता था सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
1972 में आई हेमा मालिनी की फिल्म 'सीता और गीता' में हेमा ने डबल रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और इस फिल्म में हेमा के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार की भी अहम भूमिका थी. फिल्म के लेखक सलीम-जावेद थे. इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था. 

Trending news