विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि, बेस्ट फिल्म की लिस्ट में 'हिंदी मीडियम' और 'न्यूटन' भी शामिल थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 का आयोजन थाईलेंड के बैंकॉक में किया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. सितारों की यह शाम बेहद रंगीन और मनोरंजक रही. इस दौरान 2017 में रिलीज हुई कई फिल्मों, एक्टर्स, एक्ट्रेस में बेस्ट को चुनते हुए अवॉर्ड्स दिए गए. तो चलिए ज्यादा इंतजार न करवाते हुए आपको बताते हैं कि 19वें आईफा में कौन सी फिल्म बेस्ट फिल्म बनी और कौन सा एक्टर बेस्ट एक्टर.
विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि, बेस्ट फिल्म की लिस्ट में 'हिंदी मीडियम' और 'न्यूटन' भी शामिल थी लेकिन इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'तुम्हारी सुलु' ने यह खिताब अपने नाम किया. वहीं इरफान खान को उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. बेस्ट एक्टर के लिए रणबीर कपरू, आधिल हुसैन, राजकुमार राव और अक्षय कुमार को नामित किया गया था.
The award for Performance in a Supporting Role - Male is picked up by @Nawazuddin_S #IIFA2018 pic.twitter.com/rPgZJrCYFv
— IIFA Awards (@IIFA) June 24, 2018
श्रीदेवी के मरणोपरांत उन्हें उनकी फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड उनके पति और निर्देशक बॉनी कपूर ने स्वीकार किया. 'हिंदी मीडियम' के लिए साकेत चौधरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी दिया गया. इस श्रेणी में उनका मुकाबला फिल्म 'बरेली की बर्फी' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी , 'जग्गा जासूस' के अनुराग बासु, 'न्यूटन' के अमित वी मासूरकर और 'तुम्हारी सुलु' के सुरेश त्रिवेणी के साथ था.
She was the queen of grace and worthy of every praise. There's no doubt the award for Performance in a Leading Role - Female posthumously goes to the late #Sridevi#IIFA2018 #NEXAIIFAAwards pic.twitter.com/x88ClJgR1d
— IIFA Awards (@IIFA) June 24, 2018
'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए एक्ट्रेस मेहेर विज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवॉर्ड मिला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला. वहीं ऑस्कर में भारत की ओर से निर्मित की गई फिल्म 'न्यूटन' को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला. फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के लिए अमाल मलिक, तनिष्क बागची और अखिल सचदेवा की तिकड़ी को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला.
One stellar performance after another through the years - the award for Outstanding Achievement by an Actor in Indian Cinema goes to @AnupamPKher #IIFA2018 pic.twitter.com/q6EgsIxQjp
— IIFA Awards (@IIFA) June 24, 2018
इस खास मौके पर बॉलीवुड ने श्रीदेवी, विनोद खन्ना और शशि कपूर को श्रद्धांजलि भी दी. वहीं इस बार अनुपम खेर को उनके योगदान के लिए 'आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड' से नवाजा गया. अनुपम खेर ने अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.