समाज का मन समझने में लोगों को लगता है वक्त- अक्षय कुमार
Advertisement
trendingNow1337901

समाज का मन समझने में लोगों को लगता है वक्त- अक्षय कुमार

उन्होंने कहा, "सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह मेरी पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले मैंने 'खट्टा मीठा' की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. अक्षय ने कहा, "वह सड़क निर्माण और उसके आसपास की समस्याओं पर आधारित थी

लंदन से लिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा (फाइल फोटो)

मुंबई: सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अक्षय कुमार का मानना है कि लोगों को सामाजिक समस्याओं और समाज की मनोदशा को समझने में समय लगता है. 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की सफलता के उपलक्ष्य में यहां एक प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अक्षय लंदन से स्काइप के जरिए शामिल हुए.

  1. अक्षय ने कहा समाजिक मुद्दों पर यह मेरी पहली फिल्म नहीं. 
  2. पहले फिल्म 'खट्टा मीठा' में किया था काम.
  3. सड़क की समस्या पर आधारित थी फिल्म.

उन्होंने कहा, "सामाजिक मुद्दे पर आधारित यह मेरी पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले मैंने 'खट्टा मीठा' की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. अक्षय ने कहा, "वह सड़क निर्माण और उसके आसपास की समस्याओं पर आधारित थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इस तरह के मुद्दे को समझने और उस मनोदशा में आने में समय लगा है."

यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की कमाई 100 करोड़ पार, अब बना यह नया रिकॉर्ड

अक्षय बोले, "मैंने अत्यधिक वाणिज्यक सामाग्री के साथ सामाजिक मुद्दे पर आधारित कोई भी फिल्म नहीं की. मैंने यह ध्यान रखा कि यह एक प्रेम कहानी हो. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस (टॉयलेट : एक प्रेम कथा) फिल्म की बाकी चीजों से ज्यादा प्रेम कहानी ही याद है." अक्षय को अब 'भारत' कहा जाने लगा है, जो 1970 में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के लिए प्रसिद्ध था.

इसके बारे में जिक्र करने पर अक्षय ने कहा, "मुझे लगता है कि वह बहुत महान इंसान हैं और उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों की इनसे तुलना नहीं की जा सकती."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news