'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करती है. इसमें शौचालय के महत्व पर बल दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' ने 8 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है. फिल्म ने अबतक 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने आठ दिनों में 100.05 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इसलिए हर तरफ इस फिल्म की जमकर तारीफ भी हो रही है. बता दें, यह अक्षय कुमार की लगातार पांचवीं सुपरहिट फिल्म रही.
#ToiletEkPremKatha crosses ₹ 100 cr on Day 8... [Week 2] Fri 4 cr. Total: ₹ 100.05 cr. India biz. #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म प्रोफिट कमाने के मामले में भी काफी आगे चल रही है. टॉयलेट एक प्रेम कथा महज 18 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है. लिहाजा, फिल्म ने तिगुना मुनाफा कमा लिया है. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया के साथ पहले दिन 13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें- अगर ऐसा हुआ तो सलमान और शाहरुख दोनों को पीछे छोड़ देंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अबतक रिलीज होने के एक हफ्ते के अंदर अक्षय की सभी फिल्मों में 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ये रहे आंकड़े-
1. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'- 96.05 करोड़
2. 'रुस्तम'- 90.90 करोड़
3. 'एयरलिफ्ट'- 83.50 करोड़
4. 'हाउसफुल 3'- 80.10 करोड़
5. 'राउडी राठौर'- 79.52 करोड़
6. 'जॉली एलएलबी 2'- 77.71 करोड़
7. 'सिंह इज ब्लिंग' - 77.60 करोड़
8. 'ब्रदर्स'- 72.60 करोड़
9. 'हॉलीडे'- 67.46 करोड़
10. 'हाउसफुल 2'- 64.20 करोड़
यह भी पढ़ें- 5 Mistakes- कुछ हजम नहीं हुए 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के ये सीन्स
गौरतलब है कि 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करती है. इसमें शौचालय के महत्व पर बल दिया गया है. हाल ही में अक्षय ने कहा था, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान भले ही उन्होंने (मोदी) शुरू किया हो, लेकिन यह एक ऐसा विषय है जिस पर हम सबको फॉलो करना चाहिए. हम सबको अपना देश साफ रखना चाहिए. यह सीधे तौर पर हमसे और हमारी सेहत से संबंधित है.’’ इस फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह है और इसमें भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.