'शर्म करो कांग्रेस...', सैम पित्रोदा के नस्लभेदी बयान पर कंगना रनौत हुईं आगबबूला, बोलीं- ये हैं राहुल गांधी के गुरु
Advertisement
trendingNow12239994

'शर्म करो कांग्रेस...', सैम पित्रोदा के नस्लभेदी बयान पर कंगना रनौत हुईं आगबबूला, बोलीं- ये हैं राहुल गांधी के गुरु

Kangana Ranaut on Sam Pitroda: कांग्रेस ओवरसीज़ के अध्यक्ष Sam Pitroda एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी नस्लभेदी टिप्पणी पर अब कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. आइए बताते हैं आखिर कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा के बयान पर क्या कहा है.

 

कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बुधवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में रहने वाले भारतीय चाइनीज जैसे और दक्षिण में रहने वाले अफ़्रीकन जैसे लगते हैं. अब उनकी इस नस्लभेदी टिप्पणी पर कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है. जहां उन्होंने राहुल गांधी को भी घसीट दिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस नेता पर बरसी हैं. चलिए बताते हैं आखिर कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा की विवादास्पद टिप्पणी पर क्या कहा है.

सैम पित्रोदा के इंटरव्यू की क्लिप को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'सैम पित्रोदा तो राहुल गांधी के गुरु हैं. सुन लीजिए इनकी नस्लभेदी और फूट डालने वाली बातों को. इनकी पूरी आइडियोलॉजी इसी पर आधारित है कि फूट डालो और राज करो. इन्होंने देशवासियों को लेकर बहुत ही घिनौनी बात कही है. शर्म आनी चाहिए कांग्रेस. '

कंगना रनौत ने सैम पित्रोदा पर क्या कहा

fallback

ANI से बातचीत में कंगना ने ये भी कहा, 'कांग्रेस की मानसिकता ये है कि भारत को हमेशा तोड़ो. कांग्रेस टुकड़े गैंग से भरी है. आखिर हम गुलामी के चिन्ह् से कब निकलेंगे. क्योंकि राहुल गांधी इटली के हैं. तो ये भारत पर विदेश की पहचान को थोप रहे हैं. सैम अंकल का बयान बहुत ही निंदनीय है. हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं. हमें दूसरों की किसी पहचान की जरूरत नहीं है.'

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने ये विवादित टिप्पणी की थी. हालांकि उनके इस बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया. कांग्रेस के महासचिव जयराम नरेश ने कहा कि सैम पित्रोदा की बात सरासर गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस इन बातों से पूरी तरह से खुद को अलग करती है.

PM नरेंद्र मोदी ने भी झाड़ा
इतना ही नहीं सैम पित्रोदा की बात पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था, 'आज मैं बहुत गुस्से में हूं. वैसे तो मुझे कोई गालीी तक दे तो मैं सहन कर लेता हूं. मगर देश के लोगों का चयन चमड़ी के आधार पर करें ये मैं नहीं सह सकता. आज शहजादे (राहुल गांधी) के फिलॉस्फर (सैम पित्रोदा) ने लोगों के रंग के आधार पर सबका अपमान किया है.'

पंजाबी कहलाने लायक नहीं... रैपर ने लिया खामखां का पंगा, दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब तो मुंह हो गया बंद

 

आखिर ऐसा क्या बोल गए सैम पित्रोदा
सैम पित्रौदा ने 'द स्टेट्समैन' को दिए इंटरव्यू में भारत की विविधता की बात की. यहां वह विवादास्पद बयान दे गए. उन्होंने कहा कि 'हम भारत जैसे विविधता जैसे देश को एक साथ रख सकते हैं. जहां पूर्व में रहने वाले लोग चिनियों की तरह तो पश्चिम में रहने वाले लोग अरब तो उत्तर के लोग गोरे की तरह दिखते हैं. जबकि दक्षित में रहने वाले लोग अफ्रिक्रियों की तरह. हम सब भाई बहन की तरह है.'

Trending news