कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में दुल्हन के घर पर अखंड पाठ से शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जैसी बॉलीवुड की ग्रैंड वेडिंग्स के बाद अब टीवी इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में दुल्हन के घर पर अखंड पाठ से शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. गिनी और कपिल की शादी जलंधर में होगी. ऐसे में शादी से ठीक एक हफ्ते पहले ही शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है.
रस्मों की शुरुआत गिनी के घर से शुरू हुई है. सोमवार को गिनी के घर पर अखंड पाठ का आयोजन रखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फंक्शन में गिनी भारी एम्ब्रॉयड्री वाला शरारा और कुर्ता पहने नजर आईं.
वहीं गिनी की चूड़ा सेरेमनी भी हुई है, जिसमें वह लाल जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक फोटो में गिनी के साथ कपिल शर्मा की मां भी बैठे हुए नजर आ रही हैं. जबकि कुछ तस्वीरों में गिनी डांस करती भी दिख रही हैं.
बता दें कि 27 नवंबर को कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. इसी दिन सोनी चैनल ने कपिल के नए शो की भी घोषणा की और पहला प्रोमो शेयर किया था. यूं तो कपिल का यह शो कॉमेडी है, लेकिन इसका पहला प्रोमो काफी इमोश्नल करने वाला है. प्रोमों में कपिल और उनके दर्शकों के बीच के इमोश्नल फेक्टर को इस्तेमाल किया गया है. प्रोमों में दिखाया गया है कि कैसे कपिल के इस शो ने लोगों को जिंदगी में खुशियां भरी और अलग-अलग लोगों को साथ लाया.