कपिल शर्मा की दुल्‍हनिया गिनी चतरथ के घर शुरू हुई शादी की रस्‍में, देखें Inside Video
Advertisement
trendingNow1475162

कपिल शर्मा की दुल्‍हनिया गिनी चतरथ के घर शुरू हुई शादी की रस्‍में, देखें Inside Video

कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में दुल्‍हन के घर पर अखंड पाठ से शादी की रस्‍मों की शुरुआत हो चुकी है.

फोटो साभार @ginnichatrath.lovers/Instagram

नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जैसी बॉलीवुड की ग्रैंड वेडिंग्‍स के बाद अब टीवी इंडस्‍ट्री के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में दुल्‍हन के घर पर अखंड पाठ से शादी की रस्‍मों की शुरुआत हो चुकी है. गिनी और कपिल की शादी जलंधर में होगी. ऐसे में शादी से ठीक एक हफ्ते पहले ही शादी की रस्‍मों की शुरुआत हो चुकी है.

रस्‍मों की शुरुआत गिनी के घर से शुरू हुई है. सोमवार को गिनी के घर पर अखंड पाठ का आयोजन रखा गया, जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फंक्‍शन में गिनी भारी एम्‍ब्रॉयड्री वाला शरारा और कुर्ता पहने नजर आईं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Let's do Bhangra  We can't take eyes off from beautiful bride to be #KaNeet #KaneetWedding #ChooraCeremony

A post shared by KaNeet FC (@kaneetfanclub) on

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Some more stills from the Akhand Path #KaneetWedding @kapilsharma @ginnichatrath

A post shared by KaNeet FC (@kaneetfanclub) on

 

वहीं गिनी की चूड़ा सेरेमनी भी हुई है, जिसमें वह लाल जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक फोटो में गिनी के साथ कपिल शर्मा की मां भी बैठे हुए नजर आ रही हैं. जबकि कुछ तस्‍वीरों में गिनी डांस करती भी दिख रही हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

BANGLE CEREMONY Gorgeous Bride-to-be #GinniChatrath Congratulations @ginnichatrath #love_you_so_much

A post shared by Ginni Chatrath FC (@ginnichatrath.lovers) on

बता दें कि 27 नवंबर को कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. इसी दिन सोनी चैनल ने कपिल के नए शो की भी घोषणा की और पहला प्रोमो शेयर किया था. यूं तो कपिल का यह शो कॉमेडी है, लेकिन इसका पहला प्रोमो काफी इमोश्‍नल करने वाला है. प्रोमों में कपिल और उनके दर्शकों के बीच के इमोश्‍नल फेक्‍टर को इस्‍तेमाल किया गया है. प्रोमों में दिखाया गया है कि कैसे कपिल के इस शो ने लोगों को जिंदगी में खुशियां भरी और अलग-अलग लोगों को साथ लाया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news