सोनम कपूर के रिसेप्शन में करण जौहर प्रेम रतन धन पायो गाने पर डांस करते नजर आए. इसके अलावा करण अपनी ही फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने साजन जी घर आए पर जमकर थिरकते दिखे.
Trending Photos
नई दिल्ली: करण जौहर कितने मल्टी टैलेंटेड शख्स ये हर कोई जानता है. बॉलीवुड में शायद ही कोई हो जो करण जौहर का खास दोस्त ना हो. करण जौहर अपने दोस्त सोनम कपूर की शादी में भी करण जौहर हर फंक्शन में पहुंचे और साथ ही उन्होंने जमकर इसे इंज्वॉय भी किया.
सोनम कपूर के रिसेप्शन में करण जौहर सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो पर डांस करते नजर आए. इसके अलावा करण अपनी ही फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने साजन जी घर आए पर भी डांस करते नजर आए और उनके डांसिंग वीडियो को काफी पसंद भी किया गया.
करण जौहर पहले भी कई बार रियेलिटी शो में परफॉर्म करते नजर आ चुके हैं लेकिन करण जौहर का ये अंदाज काफी अलग है. आप भी देखिए करण जौहर का कुछ कुछ होता है के गाने पर डांस का वीडियो. ये सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
@karanjohar being the perfect Ladki Wala! @sonamakapoor #KaranJohar #SonamKapoor #SonamAnandWedding #SonamAnandAhuja #SonamAnandReception #SonamKiShaadi pic.twitter.com/ZcEtVR8HwD
— The Indian Circle (@indian_circle) May 8, 2018
करण जौहर के अलावा अनिल कपूर भी अपनी बेटी की शादी में खूब डांस करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने भी अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ जमकर डांस करते नजर आए. उन्होंने अपने गाने पर भी डांस किया और बाद में शाहरुख खान और सलमान भी रिसेप्शन में अनिल कपूर के साथ परफॉर्म करते नजर आए.
आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोमवार को शादी के बंधन में बंधे. कल रात दोनों का रिसेप्शन था जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. अब सोनम कपूर जल्द ही कान्स के लिए रवाना होंगी क्योंकि 14 मई और 15 मई को उन्हें कान्स रेड कार्पेट पर अपीयर होना है