नन्हीं-सी मोमबत्ती, पेस्ट्री के साथ मना विक्की कौशल का बर्थडे, Katrina Kaif ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक
Advertisement
trendingNow12251458

नन्हीं-सी मोमबत्ती, पेस्ट्री के साथ मना विक्की कौशल का बर्थडे, Katrina Kaif ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक

Katrina Kaif Instagram: कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल के जन्मदिन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. फोटो में विक्की छोटी-सी पेस्ट्री और मोमबत्ती के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

Katrina Kaif wishes Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई 2024 को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया  है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से भर-भरकर बर्थडे की विशेज मिली हैं. लेकिन फैंस को इंतजार था कैटरीना कैफ की खास विश का, जिसे फाइनली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल की अनसीन फोटोज के साथ उन्हें विश किया है, और साथ ही एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है. 

लंदन में सेलिब्रेट किया बर्थडे

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Instagram) ने विक्की कौशल की लंदन वेकेशन की अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. पहली फोटो में विक्की कौशल सफेद टी-शर्ट में बड़ी दाढ़ी के साथ खिड़की के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. तो दूसरी फोटो विक्की हाथ में कप थामे बाहर की तरफ देख रहे हैं. वहीं तीसरी फोटो और आखिरी फोटो में विक्की कौशल एक रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. जहां उनके सामने एक प्लेट में पेस्ट्री और छोटी-सी मोमबत्ती रखी है. साथ ही प्लेट के कॉर्नर पर हैप्पी बर्थडे लिखा है. कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal Birthday) की तीन फोटोज के साथ कैप्शन में तीन व्हाइट हार्ट इमोजी और तीन ही केक इमोजी भी बनाए हैं.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

सादगी के साथ चमकीं तमन्ना, भूमि पेडनेकर ने बिना मेकअप दिखाया कॉन्फिडेंस; Photos वायरल 

फैंस को खूब पसंद है विक्की-कैटरीना की जोड़ी

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky-Katrina Photos) ने अपने लव रिलेशनशिप को काफी समय तक सीक्रेट रखा था और सीधा शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया था. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है, कपल जब भी साथ में तस्वीरें पोस्ट करता है तो फैंस प्यार लुटाने और तारीफें करने में किसी तरह की कंजूसी नहीं करते हैं.  

हाथ में प्लास्टर, फिर भी Cannes में स्टाइल नहीं पड़ा फीका...Aishwarya Rai ने ब्लैक-व्हाइट गाउन में बिखेरा जलवा

Trending news