नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली कुछ समय पहले नए गाने 'ओ हमसफर' में नजर आ चुके हैं. इस एलबम के दौरान ही इन दोनों के रिश्ते की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं हालांकि इन्होंने इस पर कभी अपनी हामी नहीं भरी.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों सोनी चैनल के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 10 में जज बनीं नजर आने वाली नेहा कक्कड़ को उनके इमोशनल व्यवहार के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन ऐसे में नेहा के समर्थन में उनके कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली ने मोर्चा संभाल लिया है. दरअसल नेहा को इस शो में रोने के चलते ट्रोल किया जा रहा है. नेहा शो में ऑडिशन के दौरान कई बार इमोशनल होती नजर आई हैं. ऐसे में नेहा के इमोशनल होने पर कई लोगों ने मीम्स बना कर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया है.
ऐसे में हिमांश कोहली नेहा के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. हिमांश ने लिखा, 'मैं देख रहा हूं कि कई लोग नेहा को ट्रोल कर रहे हैं. अगर यह सिर्फ मजाक के लिए होता तो मैं कभी भी सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं कहता. मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति इस बात पर हो रही है कि लोग खुद एक अच्छे विषय का समर्थन नहीं करते... और अगर कोई करता है तो उसे रोकने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं.'
हिमांश ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अगर यह ट्रोल सोचते हैं कि वह इन चुटकुलों के पीछे अपने अमानवीय व्यवहार को दबा देंगे तो वह गलत है. वह (नेहा) जो भी आज है उस जगह तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और उसे बनाए रखने के लिए आज भी कर रही है. नेहू, अपने अंदर के बेहतरीन इंसान को ऐसी किसी चीज से प्रभावित मत होने देना. तुम्हारी सफलता, तुम्हारा प्यार इन जोकरों से ज्यादा बड़ा है.'
नेहा को लेकर सोशल मीडिया पर कई चुटकुले बनाए जा रहे हैं.
*Indian idol auditions*
Contestant: Instagram pein ask anything post kiya tha par abhitak kisine ek question tak nhi pucha
Neha kakkar: pic.twitter.com/v4oat2hwYb
— LUCKY LAKHANI (@_LUCKY________) July 11, 2018
Me : I'm very poor, i dont have money to clean my benz & Lamborgini. I cant even have my breakfast in CasinoRoyale & i lost my brand new iPhone X yesterday while travelling from USA to France.
Neha Kakkar : pic.twitter.com/mVS1aEAqqr
— SUNdesh (@DasaSandesh) July 12, 2018
* Indian Idol*
Contestant : I cannot afford to buy iPhone X from India. So I ask my cousins to bring it from US
Neha Kakkar : pic.twitter.com/OfbjLdJXgR
— Appurv Gupta-GuptaJi (@appurv_gupta) July 11, 2018
*Indian idol auditions*
Contestant : *Shows a board written "Sir main gungaa hu gaa nhi skta" *
Neha kakkar : *Started crying*
Anu malik : Tu mumbai chal rha h hmlog k sath, tu aag lga dega
— Nishant Singh (@UpperDekho) July 11, 2018
बता दें कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली कुछ समय पहले नए गाने 'ओ हमसफर' में नजर आ चुके हैं. यह गाना नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया था और इस वीडियो में नेहा और हिमांश कपल की तरह नजर आए थे. इस एलबम के दौरान ही इन दोनों के रिश्ते की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं हालांकि इन्होंने इस पर कभी अपनी हामी नहीं भरी.