'न्यूटन' पर लगे स्टोरी चुराने के आरोप पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा...
Advertisement
trendingNow1343029

'न्यूटन' पर लगे स्टोरी चुराने के आरोप पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा...

मसुरकर ने कहा, 'उनकी यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में जा चुकी है और कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. अगर फिल्म की कहानी कॉपी की गई होती तो क्या इतना सम्मान मिलता?'

शुक्रवार को रिलीज हुई है फिल्म. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई रजाकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा जा रहा है. इस फिल्म में एक ऐसे आदर्शवादी लड़के की कहानी को दिखाया गया है जिसे नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव कराने के लिए भेजा जाता है और वह इन चुनावों को इमानदारी से कराने का जिम्मा उठाता है. हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म के कंटेंट की नकल एक ईरानी फिल्म से की गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में राजकुमार का किरदार ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' से प्रेरित है. इस पूरे मामले पर फिल्म के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने चुप्पी तोड़ दी है. 

  1. मसुरकर ने स्टोरी चुराने के आरोपों को बताया झूठा.
  2. कहा- मैंने फिल्म का कुछ हिस्सा तब देखा जब दोनों की समानता की बातें होने लगी.
  3. उन्होंने कहा कि अगर स्टोरी कॉपी की होती तो फिल्म को इतना सम्मान मिलता क्या?

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की 'न्यूटन' है ऑस्कर में भारत की Official Entry

डीएनए में प्राशित एक खबर के अनुसार, मसुरकर ने कहा, 'उनकी यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में जा चुकी है और कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. अगर फिल्म की कहानी कॉपी की गई होती तो क्या इतना सम्मान मिलता?' बता दें कि इन सब आरोपों का सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब फिल्म भारत में रिलीज हुई. उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म सीक्रेट बैलेट की कहानी के बारे में जानकारी भी नहीं है. मैंने फिल्म का कुछ हिस्सा तब देखा जब लोग दोनों की समानता के बारे में बात करने लगे'. अमित मसुरकर ने आगे कहा, 'गैंगस्टर फिल्मों में हमेशा परिवार में किसी की मौत हो जाती है, जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और हर कहानी में एक ईमानदार अधिकारी जरूर होता है. मेरी कहानी मूल रूप से छत्तीसगढ़ पर आधारित है. जब हम अपनी फिल्म पर काम कर रहे थे तब मैंने सीक्रेट बैलेट के बारे में सुमा भी नहीं था'. 

यह भी पढ़ें: बिग बी ने की फिल्म 'न्यूटन' की तारीफ, कहा- 'आंख खोलने वाली फिल्म है'

अब अगर ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' की बात करें तो यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और 'न्यूटन' की कहानी एक ही मुद्दे पर आधारित है. दोनों फिल्मों की कहानी में दूर के इलाको में चुनाव में आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. जिसमें मुख्य किरदारों की जिम्मेदारी विपरीत परिस्थितियों में सही ढंग से चुनाव करने की होती है. दोनों ही फिल्मों में दूसरे अहम किरदार में एक सिक्योरिटी अधिकारी है, जो हर कदम पर कर्मचारी को चुनाव न करने की बात करता है. 'सीक्रेट बैलेट' को बाबक पयामी नेने डायरेक्ट किया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news