लेखकों में चेतन भगत के बाद अब सुहेल सेठ पर भी यौन शोषण का आरोप सामने आया है, जानिए किस लड़की ने लगाया है आरोप
Trending Photos
नई दिल्ली. अगर हम कहें कि #MeToo किसी आग की तरह फैलने वाला अभियान बनता जा रहा है तो यह बात गलत नहीं होगी कि अब इसकी आंच हर क्षेत्र में पहुंच चुकी है. इस अभियान ने बड़ी-बड़ी हस्तियों के असली चेहरों से पर्दा हटा दिया है. जहां बॉलीवुड पूरी तरह से दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है वहीं अब साहित्य की दुनियां में भी एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने सेलेब्रिटी लेखक चेतन भगत पर आरोप लगाया तो अब एक अनजान लड़की ने राइटर सुहेल सेठ के मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर डालकर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
खबरों के मुताबिक यह बात 2010 की है जब एक 17 साल की उम्र की लड़की को सुहेल सेठ ने शराब ऑफर की थी. अब अनिशा शर्मा नाम की इस प्रोफाइल पर इन स्क्रीन शॉट को देखा जा सकता है.
यह है आरोप
अनिशा शर्मा के मुताबिक, 'मैं 17 साल की थी और मैं ट्विटर पर सुहेल सेठ को फॉलो करती थी, मैंने उनका इंटरव्यू लेना चाहती थी, एक दिन मैंने सुहेल सेठ को लैंड एंड की कॉफी शॉप में देखा. जब मैं बाहर निकल रही थी. बाद में, मैंने उन्हें यह कहने के लिए ट्वीट किया कि मैंने उन्हे देखा था. मैं आपकी बड़ी फैन हूं लेकिन आपको सामने से देखकर कुछ नहीं बोल पाई. सुहेल सेठ ने इसके बाद एक डायरेक्टर मैसेज कर के बोला मुझे आना चाहिए था. इसी रात को जब मैं माता-पिता के साथ डिनर कर रही थी तो एक और सुहेल सेठ का डायरेक्ट मैसेज आया, मेरे रूम में मेरे साथ शराब पीओगी क्या? उनके मैसेज के अंत में लिखा था- ‘big wild kiss’ मैं चौंक गई और मैंने डर से इस मैसेज का रिप्लाई तक नहीं किया और मैंने सुहेल सेठ को ब्लॉक कर दिया.'
क्या कहना है सुहेल सेठ का
इस आरोप के बाद सुहेल सेठ से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है, उन्होंने कहा, 'जिस वक्त की यह घटना है, मैं उस वक्त भारत में नहीं था. मैं किसी काम से विदेश गया हुआ था.' उन्होंने कहा, 'मेरे पास सबूत के तौर पर मेरा पासपोर्ट पर स्टैम्प भी है. मैं उस दिन मुंबई में नहीं था. वह लड़की मेरे लिए एकदम अनजान है तो मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इसपर क्या जवाब दूं.'