हिंदी का उड़ा मजाक तो पंकज त्रिपाठी ने दिया ऐसा दो टूक जवाब...
Advertisement
trendingNow1471500

हिंदी का उड़ा मजाक तो पंकज त्रिपाठी ने दिया ऐसा दो टूक जवाब...

इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के दौरान लोगों ने कहा 'जीन्स पहनते हो, अंग्रेजी नहीं बोल सकते' सुनकर पंकज त्रिपाठी ने दिया ये जवाब

हिंदी का उड़ा मजाक तो पंकज त्रिपाठी ने दिया ऐसा दो टूक जवाब...

नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी उन अभिनेताओं में से हैं जो हर रोल में खुद को ढ़ालने में माहिर हैं. 'बरेली की बर्फी', 'स्त्री', सैक्रेड गेम्स के बाद अब 'मिर्जापुर' के 'कालीन भैया' बनकर पंकज लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. लेकिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के दौरान पंकज त्रिपाठी को उनकी हिंदी बोलने पर टोका गया तो उन्होंने बड़ी स्मार्टनेस के साथ जवाब दिया. 

पंकज ने आईएफएफआई के रिडिफाइनिंग स्टोरीज नाम के सत्र में हिस्सा लिया था. इस दौरान पंकज के हिंदी में बात करने पर सवाल खड़े किए गए. पंकज ने जब रिडिफाइनिंग स्टोरीज नाम के सत्र में हिंदी में अपनी कहानी सुनाई तो कुछ लोगों ने इस पर एतराज जताया. इस दौरान पंकज के अंग्रेजी में न बोलने पर सवाल खड़े हो गए. उनसे कहा गया कि ये इंटरनेशनल कांफ्रेंस है, अंग्रेजी में बोलिए.

fallback

ऐसे में हिंदी भाषी क्षेत्र से होने के कारण पंकज ने अंग्रेजी में बोलने पर अपनी असमर्थता जताई थी, जिस पर एक सुनने वाले ने कहा, 'मैं कोरियन हूं, आप अंग्रेजी में ही बोलें'. जवाब में पंकज ने कहा, 'मैं अंग्रेजी में नहीं बोल सकता. मैं हिंदी में बोलूंगा, कोई उसे अंग्रेजी में अनुवाद कर देगा.' जिसके बाद एक अन्य सुनने वाले ने कहा, 'आप जीन्स तो पहनते हैं, लेकिन अंग्रेजी में नहीं बोल सकते?' शायद यह बात पंकज को कुछ ज्यादा ही दिल पर जा लगी. 

पंकज ने कहा, 'जिस उम्र में हम भाषा सीख रहे थे, उस समय हमारे पास जीन्स पहनने की सहूलियत नहीं थी.' उनका यह हाजिर जवाबी वाला अंदाज दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद आया. अगले ही पल पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. पंकज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'सर क्या करूं, मैं अंग्रेजी में बोलने और बात करने में असमर्थ हूं.'

fallback

मेरी आंखों में देखिए 
पंकज ने अपनी विनम्रता जाहिर करते हुए कहा, 'मैं यहां पर रिडिफाइनिंग स्टोरीज के तहत अपनी कहानी सुनाने आया हूं. अब इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. आप गौर से मेरी आंखों में देखेंगे तो मेरी पूरी कहानी जान जाएंगे. मैं इतना ही फिल्मी हूं.' इस सेशन में पंकज के साथ वक्ता के रूप में राहुल बोस, नील माधव पांडा, दिव्या दत्ता, राजश्री देशपांडे भी शामिल हुए. 

बता दें कि पंकज इन दिनों अमेजन प्राइम की सीरीज 'मिर्जापुर' में डॉन अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में केंद्रीय पात्र पंकज ही हैं, उनके अलावा अली फजल और रसिका दुग्गल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news