PHOTOS: बॉलीवुड ही नहीं कंगना रनौत फैशन की भी हैं क्‍वीन
Advertisement
trendingNow1382697

PHOTOS: बॉलीवुड ही नहीं कंगना रनौत फैशन की भी हैं क्‍वीन

बॉलीवुड में एक्‍ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्‍ट‍िंग के अलावा अपने बोल्‍ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत अदाकारी की मल्‍ल‍िका तो हैं ही इसी के साथ वो फैशन दीवा भी हैं.

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में एक्‍ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्‍ट‍िंग के अलावा अपने बोल्‍ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना रनौत अदाकारी की मल्‍ल‍िका तो हैं ही इसी के साथ वो फैशन दीवा भी हैं. वेस्‍टर्न हो या इंडियन कंगना दोनों ही स्‍टाइल में रॉक करती हैं. कंगना के एयरपोर्ट लुक अक्‍सर वायरल होते रहते हैं और हर बार वो एक अलग ही अंदाज को कैरी किए होती हैं. कंगना 23 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर आपके के पांच बेस्‍ट लुक हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि कंगना ने अपने इस जन्‍मदिन को गो ग्रीन मनाने के फैसला लिया है. आलीशान घर की मालकिन बनी कंगना ने अपने बर्थडे पर खुद को 31 पौधे गिफ्ट किए हैं.

  1. कंगना मुंबई से दूर अपने होम टाउन में जन्‍मदिन मना रही हैं
  2. कंगना के एयरपोर्ट लुक अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं
  3. मनाली में कंगना रनौत ने 30 करोड़ का बंगला बनवाया है 

AIRPORT LOOK 
पिछले दिनों कंगना को साड़ी के साथ लोफर्स पहने हुए एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया था कंगना का ये लुक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इंस्‍टाग्राम पर कंगना के एक फैन पेज पर उनकी ये फोटो सामने आई थी जिसे क्‍वीन के फैंस ने खासा सपोर्ट किया था. इसी के साथ कंगना ने मैसी बन और ब्‍लैकफ्रेम स्‍पेक्‍ट्स भी लगाए थे जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. 

B'day: 31 साल की हुईं कगंना रनौत, पिता के खिलाफ जाकर बनीं एक्ट्रेस

 

Kangana snapped at the airport all smiles In @anavila_m Styling @stylebyami #kanganaranaut #airportfashion #bollywood

A post shared by Kangana Ranaut FC (@kangsranaut) on

CLASSIC LOOK 
साल 2017 के अंत में एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी पेपरीज में छाई रही थी. इसी के साथ इन स्‍टार्स की शादी में पहुंचे सेलिब्रेटीज के लुक्‍स ने भी फैंस को अपनी तरफ खींचा था. इस मौके पर गोल्‍डन कलर की साड़ी में नजर आईं कंगना का साउथ इंडियन लुक फैंस को बहुत पसंद आया था. सब्‍यसाची की डिजाइनर साड़ी में कंगना का साइड बन और लाइट मेकअप अंदाज अनुष्‍का और विराट के रिस्‍पेशन में छाया रहा. 

 

That pose #kanganaranaut #virushkareception #bollywood

A post shared by Kangana Ranaut FC (@kangsranaut) on

PARTY LOOK
कंगना जितनी प्‍यारी इंडियन कपड़ों में लगती हैं उतनी ही क्‍लासी वो वेस्‍टर्न ड्रेसेज में लगी हैं. कंगना कैजुअल और पार्टी दोनों ही लुक्‍स को इतने कॉन्‍फिडेंस के साथ कैरी करती हैं कि उसे फैशन ट्रेंड बनते देर नहीं लगती. कंगना का यही अंदाज यंग गर्ल्‍स के बीच में उनका क्रेज बढ़ा रहा है. फुटवेयर्स से लेकर उनकी एक्‍सेसरीज तक सभी का सेलेक्‍शन कमाल का होता है. अगर आप इस समर को ग्‍लैमरस बनाने के मूड में हैं तो कंगना ये कुछ लुक्‍स आपकी हेल्‍प जरूर कर सकते हैं. 

 

left or right? Kangs in casual #kanganaranaut #throwback #bollywood

A post shared by Kangana Ranaut FC (@kangsranaut) on

बता दें कि कंगना मुंबई से दूर अपने होम टाउन यानी मनाली में अपना जन्‍मदिन मना रही हैं. थोड़े समय पहले ही मनाली में एक आलीशान घर की मालकिन बनी कंगना ने अपने बर्थडे पर अपने लिए एक स्‍पेशल गिफ्ट दिया है. कंगना रनौत ने बर्थडे पर खुद को 31 पौधे गिफ्ट किए हैं. कंगना अपना 31वां जन्‍मदिन मनाली में अपने परिवार और करीबी दोस्‍तों के साथ मना रही हैं.

(फोटो साभार Kangana Ranaut FC)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news