कंगना ने कहा, 'पियानो सीखना हमेशा से मेरी लिस्ट में शामिल था और यह इस काम के लिए सबसे समय है. मुझे क्लासिकल म्यूजिक बहुत पसंद है और इस तरह के कॉन्सर्ट में मैं हमेशा जाती हूं.'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. अक्सर बॉलीवुड सितारे अपने जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी और सेलीब्रेशन रखते हैं, लेकिन कंगना मुंबई से दूर अपने होम टाउन यानी मनाली में अपना जन्मदिन मना रही हैं. थोड़े समय पहले ही मनाली में एक आलीशान घर की मालकिन बनी कंगना ने अपने बर्थडे पर अपने लिए एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. जी हां, कंगना रनौत ने अपने बर्थडे पर अपने लिए 31 पौधों का गिफ्ट लिया है. कंगना अपना 31वां जन्मदिन मनाली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मना रही हैं.
कंगना के जन्मदिन पर उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्विटर पेज से कंगना के कुछ कैंडिड फोटो शेयर किए हैं. इन फोटोज में कंगना पौधे लगाती नजर आ रही हैं. रंगोली ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने जन्मदिन पर हमारी क्वीन ने अपने लिए एक हरा-भरा प्लानेट तैयार किया है. ईश्वर करे, तुम लंबा जियो और एक खूबसूरत जिंदगी जियो. जन्मदिन बर्थडे कंगना रनौत.'
On her b’day our little Queen gifts herself a greener planet ...May you live long and live a beautiful life .. #HappyBirthdayKanganaRanaut pic.twitter.com/kHipLaaiD9
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 23, 2018
एक प्रमुख अखबार के अनुसार कंगना ने अपने जन्मदिन पर अपने लिए एक पियानो भी खरीदा है. इस अखबार के अनुसार कंगना ने कहा, 'पियानो सीखना हमेशा से मेरी लिस्ट में शामिल था और यह इस काम के लिए सबसे समय है. मुझे क्लासिकल म्यूजिक बहुत पसंद है और इस तरह के कॉन्सर्ट में मैं हमेशा जाती हूं. इसलिए मैंने अपने लिए एक पियानों खरीदने का फैसला लिया. पियानो सीखना काफी मुश्किल है और अभी तक तो सिर्फ मेरे टीचर बजा रहे है और मैं सुन रही हूं.'
(फोटो साभार @team_kangana_ranaut )
17 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर मुंबई आने वाली कंगना ने बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए काफी मेहनत की है. कंगना रनौत को महेश भट्ट की फिल्म 'गैंगस्टर' से पहला ब्रेक मिला था लेकिन ये फिल्म भी कंगना को आसानी से नहीं मिली थी. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपने पापा से लड़कर और अपना घर छोड़कर कंगना दिल्ली आ गई थीं.