फिल्म 'टारजन' से आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ हिट फिल्में भी उनके खाते में गईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की न जाने कितनी अभिनेत्रियां आज गुमनाम हैं. इनमें से कुछ नाम हमने निकाले हैं, जिसमें ग्रेसी सिंह, आयशा टाकिया, भूमिका चावला, अंतरा माली और महिमा चौधरी के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं. इन सारी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से एक अच्छी पहचान बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन असके बावजूद वे बॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहीं. अचानक से ही वह फिल्मों से गायब हो गईं.
यह भी पढ़ें- फिल्मों से दूर होने की यह थी महिमा चौधरी की वजह, बेटी ने बदली जिंदगी
1. आयशा टाकिया
फिल्म 'टारजन' से आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ हिट फिल्में भी उनके खाते में गईं. आयशा को 'सोचा न था', 'डोर', 'सलामे-ए-इश्क', 'संडे' और 'वांटेड' फिल्मों के लिए काफी सराहा गया, लेकिन 2013 के बाद आयशा किसी भी फिल्मों में नजर आईं.
2. ग्रेसी सिंह
फिल्म 'लगान' में आमिर खान के साथ ग्रेसी सिंह ने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'मुन्नाभाई MBBS' में देखा गया. इन दो बड़ी फिल्मों के बाद भी इन दिनों फिल्मों में उनकी जगह नहीं है. 2013 के बाद ग्रेसी को बॉलीवुड की किसी भी फिल्मों में नहीं देखा गया. फिलहाल वह टीवी सीरियल 'संतोषी मां' में नजर आ रही हैं.
3. भूमिका चावला
भूमिका चावला ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही. इसके बाद भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ 'रन' में नजर आईं और फिर सलमान के साथ उन्होंने एक और फिल्म की, लेकिन फिर वह हिन्दी फिल्मों में चल नहीं पाईं. बहरहाल भूमिका तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में आज भी सक्रिय हैं. भूमिका को आखिरी बार 2016 में 'एमएस धोनी: द अलटोल्ड स्टोरी' में देखा गया था.
4. अंतरा माली
अंतरा माली को 2010 में आई मूवी 'मिस्टर या मिस' में अंतिम बार देखा गया था. इसके बाद उन्हें किसी फिल्म या टेलीविजन सीरियल में नहीं देखा गया.
5. महिमा चौधरी
महिमा चौधरी सुपरहिट फिल्म 'परदेस' से अपनी शुरुआत की थी. शाहरुख खान के साथ 'गंगा' के किरदार में नजर आईं महिमा आते ही अपनी प्यारी सी हंसी के लिए बॉलीवुड में छा गईं. महिमा के पहली हिट के बाद फिल्में तो लागातार मिली, लेकिन एक हिट के लिए वे तरसती रहीं. 'दाग' और 'धड़कन' से उनके हिस्से में थोड़ी सराहना आई. इसके बाद वह धीरे-धीरे साइड हीरोइन हो गईं. 2006 के बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने भी बंद हो गए.
इनके अलावा मधू, गायत्री ओबरॉय, भाग्यश्री ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो फिल्मों से दूर हो गईं.