फिल्म इंडस्ट्री के डेलीगेशन ने मुंबई में पीएम मोदी से मुलाकात की, रखी ये मांगें
Advertisement
trendingNow1480477

फिल्म इंडस्ट्री के डेलीगेशन ने मुंबई में पीएम मोदी से मुलाकात की, रखी ये मांगें

एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले डेलीगेशन का हिस्सा थे.

इससे पहले भी डेलीगेशन ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

मुंबई: इंडियन फिल्म एंड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक डेलीगेशन ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की. एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले डेलीगेशन का हिस्सा थे.

पीआईबी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, डेलीगेशन ने मोदी को भारत में मीडिया व इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है.

fallback

फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की और मुंबई को मनोरंजन की ग्लोबल कैपिटल के रूप में विकसित करने और इस दिशा में कई उपाय करने व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मोदी ने कहा कि इंडियन इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दुनिया भर में लोकप्रिय है. यह इंडस्ट्री विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने डेलीगेशन को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर पॉजिटिव रूप से विचार करेगी. इससे पहले भी डेलीगेशन ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news