इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' से हिट हुए प्रभास आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं. प्रभास ने जिस तरह से इस फिल्म के लिए मेहनत की उसका ही असर है कि आज दुनियाभर में प्रभास के इतने सारे फैन्स हैं. जिस तरह प्रभास फिल्म 'बाहुबली' में अपनी प्रजा से प्यार करते हैं उसी तरह रियल लाइफ में भी प्रभास अपने फैन्स के साथ अलग रिश्ता शेयर करते हैं. आज यानी 23 अक्टूबर को प्रभास का जन्मदिन है और वह अपने 38वें जन्मदिन पर फैन्स को एक खास सरप्राइज दे सकते हैं.
दरअसल, प्रभास अपने 38वें बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म 'साहो' का फर्स्ट लुक शेयर करने वाले हैं. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को सुबह 9:30 बजे शेयर किया जाएगा. इसकी जानकारी रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी है. 'साहो', भविष्य को दिखाने वाली अडवेंचर फैन्टसी फिल्म है जिससे बॉलिवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. श्रद्धा कपूर काफी समय से हैदराबाद के अलावा कई फॉरन लोकेशन्स पर भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'साहो', तेलुगू के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.
#SaahoFirstLook out at 9:30 AM today on the occasion of Young Rebel star #Prabhas's birthday. Stay glued.. #HBDDarlingPrabhas pic.twitter.com/vzYp1FAXoq
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 23, 2017
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. बाहुबली के बाद यह प्रभास की पहली फिल्म होगी. डायरेक्टर राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के लिए प्रभास ने करीब 5 साल का वक्त दिया था. उस फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए प्रभास ने काफी कड़ी ट्रेनिंग की. साथ ही स्ट्रिक्ट डायट भी फॉलो की ताकि वह अमरेन्द्र बाहुबली का परफेक्ट लुक हासिल कर सकें.