वायरल तस्वीरों में देखें संजय दत्त की कार्बन कॉपी लग रहे हैं रणबीर कपूर
Advertisement
trendingNow1353303

वायरल तस्वीरों में देखें संजय दत्त की कार्बन कॉपी लग रहे हैं रणबीर कपूर

रणबीर पिछले काफी वक्त से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए उन्होंने संजू बाबा की तरह कई लुक बदले. 

वायरल हो रही हैं संजय दत्त की यह तस्वीर. (फोटो- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से फेमस रणबीर कपूर पिछले काफी वक्त से संजय दत्त की बायोपिक में बिजी थे. इस फिल्म के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की थी और पूरी तरह से संजय दत्त के लुक को अपना लिया था. पिछले कुछ वक्त में भी रणबीर की संजय दत्त के लुक में तस्वीरें वायरल हुईं थी जिनमें वह बिलकुल उनकी तरह दिखाई दे रहे थे और अब एक बार फिर रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह संजय दत्त की कार्बन कॉपी लग रहे हैं. 

  1. रणबीर की ये तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं.
  2. इन तस्वीरों में रणबीर हूबहू संजय दत्त जैसे लग रहे हैं.
  3. संजय दत्त की बायोपिक का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

पिछले कुछ वक्त में जो तस्वीरें वायरल हुईं थी उनमें रणबीर, संजय जैसे दिखाई दे रहे थे लेकिन इस बार उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बिलकुल उनकी संजू बाबा के हाल ही के लुक से मेल खाती हैं. इन तस्वीरों में रणबीर फ्रेंच बियर्ड में दिखाई दे रहे हैं और इसी तरह संजय दत्त ने भी इन दिनों फ्रेंच बीयर्ड स्टाइल ही रखा हुआ है. रणबीर अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बांद्रा के एक अपार्टमेन्ट में नजर आए. जहां उनका यह अवतार दिखाई दिया.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

बता दें, रणबीर पिछले काफी वक्त से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए उन्होंने संजू बाबा की तरह कई लुक बदले. डीएनए की एक खबर के मुताबिक जब संजय दत्त के लुक में रणबीर की पहली तस्वीर वायरल हुई थी तो खुद संजय दत्त भी रणबीर को उनकी तरह देख हैरान रह गए थे. उन्हें भी यह समझने में कुछ वक्त लगा कि यह तस्वीर उनकी नहीं बल्कि रणबीर की है. बता दें, संजय दत्त की बायोपिक को राज कुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news