तनुश्री दत्ता मामले पर बोलीं रवीना टंडन, 'नाना पाटेकर के गुस्‍से के बारे में मैंने भी सुना है..'
Advertisement
trendingNow1452374

तनुश्री दत्ता मामले पर बोलीं रवीना टंडन, 'नाना पाटेकर के गुस्‍से के बारे में मैंने भी सुना है..'

रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब हमारी इंडस्‍ट्री अपनी ही महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में फेल हो जाए.. हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्‍में बनाते हैं जो पूरी तरह खोखला है.'

तनुश्री फोटो साभार : Yogen Shah

नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक्‍टर नाना पाटेकर पर 'हॉन ओके प्‍लीज' फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया है. तनुश्री के इस बयान के बाद बॉलीवुड के जहां कई सितारों ने इस मामले पर चुप्‍पी साधी है तो वहीं कई एक्‍टर्स खुलकर तनुश्री की हिम्‍मत की दाद देते नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, फरहान अख्‍तर जैसे सितारों के बाद अब रवीना टंडन भी तनुश्री के सपोर्ट में उतरी नजर आ रही हैं. रवीना टंडन का सपोर्ट और भी अहम इसलिए हो जाता है क्‍योंकि रवीना फिल्‍म 'गुलाम-ए-मुस्‍तफा' में नाना पाटेकर के साथ काम कर चुकी हैं.

रवीना टंडन ने इस मामले पर एक-दो नहीं बल्कि 5 ट्वीट कर अपनी बात रखी है. रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब हमारी इंडस्‍ट्री अपनी ही महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में फेल हो जाए.. उन्‍हें उनका मौका मिला और वह हार गए. हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्‍में बनाते हैं जो पूरी तरह खोखला है. तनुश्री दत्ता के मामले पर सामने आ रही चुप्‍पी दर्दनाक है.' रवीना ने अपने ट्वीट में साफ किया, 'दुखद है कि इस मामले का कोई गवाह या सबूत नहीं है तो कुछ कह नहीं सकते. लेकिन यह सच है कि यह वाकया उसकी पूरी जिंदगी बदलने के लिए काफी था. मैंने भी नाना (गुलाम ए मुस्‍तफा) के साथ काम किया है और उनके गुस्‍से के बारे में सुना भी है, लेकिन कभी उसकी शिकार नहीं हुई. बल्कि वह इस दौरान काफी मददगार थे.'

fallback

उन्‍होंने लिखा कि 10 साल पहले सोशल मीडिया नहीं था और लोगों के सामने वही आता था तो गोसिप मैगजीन सामने रखती थीं. लेकिन अब मौका है कि पीड़ित सामने आएं और सच सामने रखें, ताकि कानून अपना काम कर सके. हमें इस मामले पर इतना जल्‍दी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.

fallback

बता दें कि तनुश्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर तनुश्री के प्रति समर्थन जताया."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news