सैफ और अमृता ने 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से शुरू किया ऐसा काम, बेटी सारा भी हैं शॉक्ड...
Advertisement
trendingNow1476782

सैफ और अमृता ने 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से शुरू किया ऐसा काम, बेटी सारा भी हैं शॉक्ड...

शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' देखी, इस बात पर सारा काफी नर्वस थीं 

सैफ और अमृता ने 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से शुरू किया ऐसा काम, बेटी सारा भी हैं शॉक्ड...

मुंबई: फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी  सारा अली खान की सभी लोग तारीफे कर रहे हैं. लोगों को सारा की एक्टिंग भी पसंद आ रही है और उनका कॉन्फिडेंस भी. सारा बेहद खुश हैं कि लोग उन्हें और उनके काम को पसंद कर रहे हैं. लेकिन रिलीज के बाद से अपने पेरेंट्स की एक आदत बार बार चौंका रही है. जानते हैं कि अमृता सिंह और सैफ अली खान की ऐसी कौन सी बात है जो सारा को आश्चर्य में डाले है.

सारा ने जी न्यूज से बात करते हुए बताया, 'वैसे सच कहूं तो मेरे मां पापा फिल्म की तारीफ ही करेंगे, अपने बच्चे और उनका काम किसे अच्छा नहीं लगता. इनफैक्ट वो तो मुझे हर दस दस मिनट में मैसेज करके बता रहे हैं कि लोगों को फिल्म कैसी लग रही है, रिव्यु कैसे आ रहे हैं. उन्हें इतने लोगों के मैसेज आ रहे हैं कि वो मुझे थोड़ी-थोड़ी देर में मैसेज कर रहे हैं.' 

fallback

सारा के अनुसार उनके मां और पापा की यह मैसेज करने वाली बात ने उन्हें चौंका दिया है. क्योंकि लगातार इतने मैसेज बता रहे हैं कि सैफ और अमृता भी अपनी बेटी की फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. लेकिन वह काफी नर्वस भी हैं, सारा ने ज़ी से खास बात चीत में बताया कि उनके पिता सैफ अली खान ने अब फिल्म देखी है और वह इस पर अपना रिएक्शन देने वाले हैं, इसलिए वो काफ़ी नर्वस हैं. 

fallback

सारा अली खान का बचपन से हीरोइन बनाने का सपना था. जब वह चार साल की थीं तब से उन्हें एक्टिंग का शौक था. अपने शौक को प्रोफेशन बनाना तो उनका सपना था ही लेकिन अपने काम से अपने मां बाप का नाम रोशन करना भी उनका उद्देश्य था. सारा कहती हैं, 'मेरा काम लोगो को पसंद आ रहा है और इस बात से मेरे मां पापा काफी खुश हैं और मुझे लगता है वो बहुत प्राउड भी फील कर रहे हैं. मुझे एक्टिंग पसंद है, इसलिए मैंने यह प्रोफेशन चुना लेकिन मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं जो भी करूं, मेरे मां पापा को मुझ पर गर्व हो, वही मेरे लिए सबसे जरूरी है.' 

fallback

बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news