सिद्धार्थ ने इस रोल को निभाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उन्हें यह पसंद नहीं आया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जिन्होंने आज तक बड़ पर्दे पर कभी किसी एक्ट्रेस को किस नहीं किया तो वहीं बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल, दोनों 'रेस 3' में साथ नजर आ सकते हैं. इस फिल्म के लिए सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह के नाम फाइनल किए जा चुके हैं. बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार फिल्म के इस किरदार के लिए पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात की गई थी.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जब 'बिग बॉस' के ग्रेंड प्रीमियर पर इस हरियाणवी डांसर के साथ सलमान खान ने लगाए ठुमके
हालांकि, सिद्धार्थ ने इस रोल को निभाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उन्हें यह पसंद नहीं आया. इसके बाद इस किरदार के लिए आदित्य राय कपूर से बात की गई लेकिन जब वहां भी बात नहीं बनी तो फिल्म मेकर्स ने इमरान हाशमी से बात की. सोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म मेकर्स ने जिस रोल के लिए पहले सिद्धार्थ औक आदित्य से बात की थी अब उस रोल के लिए इमरान हाशमी का नाम फाइनल किया गया है. इस फिल्म में इमरान, डेजी शाह के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. बता दें, इमरान हाशमी को दो हीरो वाली फिल्मों से कोई परेशानी नहीं है. वह पहले भी अजय देवगन के साथ 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'बादशाहों' में काम कर चुके हैं.