श्रीदेवी की मौत पर बोले संजय कपूर, कहा- 'हम सब Shocked हैं'
Advertisement
trendingNow1376404

श्रीदेवी की मौत पर बोले संजय कपूर, कहा- 'हम सब Shocked हैं'

संजय कपूर ने यह इंटरव्यू खलीज टाइम्स को दिया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हम सब सदमे में हैं. उन्हें कभी हार्ट अटेक नहीं आजा और उनकी मृत्यू रात को 11 बजे कार्डिएक अरेस्ट आने की वजह से हुई है.

श्रीदेवी की मौत पर बोले संजय कपूर, कहा- 'हम सब Shocked हैं'

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की देर रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह मृत्यु हो गई. यह खबर सबके लिए काफी शॉकिंग है क्योंकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. गौरतलब है कि श्रीदेवी, दुबई के जुमैरा एमिराट्स टावर में रुकी हुईं थीं जहां वह अचानक कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद अपने होटल रूम के बाथरूम में बेहोशी की स्थिति में मिली थीं. इसके बाद उन्हें दुबई के राशित अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अब संजय कपूर ने इस खबर की पुष्टि की है.

  1. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई श्रीदेवी की मौत
  2. दुबई में श्रीदेवी ने ली आखिरी सांसे
  3. संजय कपूर ने की खबर की पुष्टि

यह भी पढ़ें: 'नगीना' से लेकर 'चांदनी' और 'मिस्टर इंडिया' तक ये हैं श्रीदेवी की 10 यादगार फिल्में

संजय कपूर ने यह इंटरव्यू खलीज टाइम्स को दिया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हम सब सदमे में हैं. उन्हें कभी हार्ट अटेक नहीं आजा और उनकी मृत्यू रात को 11 बजे कार्डिएक अरेस्ट आने की वजह से हुई है. उन्होंने आगे कहा कि, यह शॉकिंग न्यूज मिलने के बाद कपूर फैमिली और मारवाह फैमिली यूएई के लिए रवाना हो गए हैं. यूएई में मौजूद भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सुरी ने भी एएनआई को बताया, अभी पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हम परिवार वालों के साथ संपर्क में हैं और उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बेटी जाह्नवी को लेकर एक साल से घबराहट में थीं श्रीदेवी, कही थी ये बात

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म मॉम में नजर आईं थी और इसके बाद वह इस साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आएंगी. बता दें, श्रीदेवी ने अपने 50 साल के करियर में 300 फिल्मों में काम किया है और जीरो उनकी 301वीं और आखिरी फिल्म होगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news